कर्नाटक चुनाव 2018: बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने कराए इंटरनल सर्वे, दो ने किया बहुमत का दावा

By खबरीलाल जनार्दन | Published: April 5, 2018 07:35 AM2018-04-05T07:35:38+5:302018-04-05T07:37:21+5:30

कर्नाटक विधान सभा चुनाव 2018 के लिए 12 मई को मतदान होना है। नतीजे 15 मई को आएंगे। राज्य में 224 सीटों के लिए चुनाव होगा। बहुमत के लिए 113 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।

Karnataka Assembly Election 2018: Internal survey gives 128 seats to BJP, read full detail | कर्नाटक चुनाव 2018: बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने कराए इंटरनल सर्वे, दो ने किया बहुमत का दावा

Karnataka Assembly Election 2018

कर्नाटक में होने वाले आगामी 12 तारीख के चुनावों से पहले प्रमुख पार्टियां अपने-अपने इंटरनल सर्वे में खुद को बहुमत दे रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी सर्वे के अनुसार बीजेपी को आगामी 15 मई को 128 सीटों पर जीत हासिल होगी। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कुल 224 सीटें हैं, इनमें बहुमत के लिए 113 सीटों पर जीत ही काफी होगी। 

दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस अपने अंदरूनी सर्वे में 126 सीटें जीतने का दावा कर रही है। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही इंटरनल सर्वे के पर‌िमाण सही नहीं हो सकते क्योंकि कुल सीटें ही उतनी नहीं जितनी यही दो पा‌र्टियां जीतने को कह रही हैं। लेकिन उनके अपने सर्वे हैं।

जबकि प्रदेश की राजनी‌ति में अच्छी पकड़ रखने का दावा कर रही जनता दल सेकुलर (जेडीएस) भी 100 सीटें जीतने का दावा कर रही है। मारे उत्साह के चुनावों की घोषणा से पहले ही जेडीएस ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इन्हीं आंकड़ों पर आधारित व्हाट्सएप समेत कई मैसेज सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। 

पिछले यानी साल 2013 के कनार्टक विधानसभा चुनाव के नतीजे
पार्टी सीटें
कांग्रेस121
बीजेपी40
जेडीएस40
आईएनडी9
केजेपी6
बीएसआर4
सपा1
अन्य2

चुनाव की घोषणा के बाद जब्त हो चुकी 1217 लीटर शराब, दर्ज हो गए 148 मामले

प्रदेश में चुनावों की घोषणा होते ही नगदी, सोना, शराब, रेशमी साड़ियां ट्रकों में भर-भर के पकड़ी जा रही हैं। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार के मुताबिक उनके चुनाव अधिकारियों ने अब तक 9.9 लाख रुपये नकदी, 18.9 लीटर शराब , 2.4 किलोग्राम सोना, आठ महंगी रेशमी साड़ियां जब्त कर ली हैं। इसी तरह की आशंका में पुलिस ने भी बगलकोट में एक कार से 14 लाख रुपए नगदी जब्त की थी। (जरूर पढ़ें-कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: अगर BJP कर्नाटक जीती तो खिसक जाएगी दिल्ली की गद्दी?)

जबकि आबकारी विभाग ने करीब 1,217 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की है। इनमें 148 मामले दर्ज किए हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार कर्नाटक चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों से लैस 1,156 उड़नदस्ते और 1,255 निगरानी टीम बनाई गई हैं।

8 अप्रैल को आएगी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस राहुल गांधी की आठ अप्रैल को होने वाली रैली में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगे। अभी इस पर उहापोह की हालत बनी हुई है। क्योंकि इस बार युवाओं को मौका देने को लेकर लगातार बहस चल रही है। (जरूर पढ़ें-अमित शाह की फिसली जबान, राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी वीडियो शेयर करके ले रहे हैं चुटकी)

उधर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खुद चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर कहा है कि यह उनका अंतिम चुनाव होगा। इस सीट पहले वे पांच बार, विभिन्न दलों के प्रत्याशी के रूप में जीत चुके हैं। दो बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है।

10 अप्रैल को आएगी बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची

बीजेपी अपनी पहली सूची अमित शाह की मौजूदगी में आगामी दस अप्रैल को कर सकती है। जानकारी के मुताबिक पहली सूची में 140 प्रत्याशियों के नाम होंगे। बीएस येदियुरप्पा के चुनाव लड़ने पर अभी संदेह जैसी हालत बनी हुई है। क्योंकि सिद्धारमैया ने लिंगायत का दांव लगाकर खेल में रोमांच ला दिया है।

जेडीएस ने जारी कर दीं 126 प्रत्याशियों वाली पुरानी सूची

जेडीएस ने चुनावी घोषणा से पहले ही 126 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर थी। इसमें उनके सीएम उम्मीद वार एचडी कुमारस्वामी, उनके बड़े भाई एचडी रेवन्ना के साथ कुमारस्वामी की पत्नी के चुनाव लड़ने को लेकर सुगबुगाहट मची हुई है। जेडीएस के 20 सीटें बहुजन समाज पार्टी को देने को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। जनता दल (सेक्युलर ) के गठबंधन में पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी शामिल है। (जरूर पढ़ें- बीएस येदियुरप्पा: दक्षिण भारत में पहली बार भगवा लहराने वाले नेता, बीजेपी और कांग्रेस दोनों को दिखा चुके हैं दम)

तीनों पार्टियां घोषित कर चुकी हैं सीएम उम्मीदवार

अर्से बाद बीजेपी अपना सीएम उम्मीदवार सामने रखकर प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है। यहां बीएस येदियुरप्पा उनके सीएम चेहरे हैं। कांग्रेस ने पहले ही जाहिर कर दिया है कि सिद्धरमैया ही उनके भावी सीएम हैं। जेडीएस भी एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी को सीएम कैंडिडेट के तौर पर उतार चुकी है।

Web Title: Karnataka Assembly Election 2018: Internal survey gives 128 seats to BJP, read full detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे