लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, भाजपा और कांग्रेस में टक्कर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 22, 2020 13:59 IST

Karnataka local body election 2020: कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है। हालांकि कर्नाटक में जदएस के प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे4,377 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 27 दिसम्बर को होगा।दोनों चरणों की मतगणना 30 दिसम्बर को की जाएगी।

बेंगलुरुः कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। कोविड महामारी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने बूथ पर लोगों की संख्या तय कर दी है। मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

मंगलवार को 3,019 ग्राम पंचायतों में दो चरण वाले कर्नाटक स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू हुआ। कोविड -19 महामारी के बीच राज्य के 50% से अधिक गाँव 23,706 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त होगा।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग को चुनाव कराने का निर्देश दिया

भले ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा राज्य सरकार महामारी के कारण चुनाव टालना चाहती थी, लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग को चुनाव कराने का निर्देश दिया। महामारी के कारण, राज्य निर्वाचन आयोग ने मास्क पहनने और मतदान के दौरान सामाजिक दूरी को अनिवार्य बनाए रखा।

मतदान केंद्रों में हैंड सैनिटाइटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक बूथ में मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर 1,000 कर दी गई है। कोविड -19 सकारात्मक मतदाताओं को मतदान के अंतिम घंटे में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति होगी।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल बीदर जिले में किया जाएगा

राज्य निर्वाचन आयुक्त बी बसवाराजू ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल बीदर जिले में किया जाएगा और शेष राज्य में बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। कर्नाटक में कुल 6,004 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 5,762 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहे हैं।

कुल मिलाकर, 92,121 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव करने के लिए लगभग 29.7 मिलियन योग्य निर्वाचक हैं, जिनके लिए 45,128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और 2.70 लाख से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। चुनाव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) या जद (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। स्थानीय निकाय चुनाव पार्टियों के जमीनी स्तर पर पहुंच के संकेतक के रूप में कार्य करते हैं और इसलिए इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है।

अरुणाचल प्रदेश में पंचायत, निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी

अरुणाचल प्रदेश में पंचायतों और दो शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को आरंभ हुआ। मतदान केंद्र में कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के उप सचिव हाबुंग लामपुंग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ लेकिन ठंड के कारण शुरुआती घंटे में इसकी रफ्तार धीमी रही। जिला परिषद की 141 सीटों और ग्राम पंचायत में 1702 पदों तथा दो शहरी स्थानीय निकाय-ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के 23 पार्षदों के चुनाव के लिए 1472 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल 4,89,423 मतदाता हैं।

दोनों निकायों के चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) तथा पंचायत चुनावों के लिए मतपत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के चलते मतदान केंद्र के भीतर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन किया जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की नौ कंपनियों समेत 8,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के अलावा राज्य पुलिस के 7517 के कर्मियों को तैनात किया गया है।

कुल 258 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 536 को संवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान चार बजे शाम तक चलेगा। आईएमसी की 20 सीटों में से पांच पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए। राज्य निर्वाचन आयुक्त हेगे कोजीन ने बताया कि दिबांग वैली जिले में चुनाव नहीं हो रहा है क्योंकि जिला परिषद और ग्राम पंचायत की सभी सीटों पर सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए। राज्य सरकार ने मंगलवार को अवकाश रहने की घोषणा की थी इसलिए सारे सरकारी कार्यालय, बैंक और शैक्षणिक संस्थान समेत वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं। मतगणना 26 दिसंबर को होगी।

टॅग्स :कर्नाटकअरुणाचल प्रदेशकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जनता दल (सेकुलर)बीएस येदियुरप्पाएचडी कुमारस्वामीसिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट