Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी ने आतंक के आकाओं को लताड़ा, कहा- "पाक ने अपने अतीत से कुछ नहीं सीखा..."

By अंजली चौहान | Updated: July 26, 2024 11:57 IST2024-07-26T11:53:59+5:302024-07-26T11:57:23+5:30

Kargil Vijay Diwas 2024:कारगिल युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने जब भी कोई दुस्साहस किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है।"

Kargil Vijay Diwas 2024 PM Narendra Modi slammed masters of terrorism said Pakistan has not learned anything from its past | Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी ने आतंक के आकाओं को लताड़ा, कहा- "पाक ने अपने अतीत से कुछ नहीं सीखा..."

Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी ने आतंक के आकाओं को लताड़ा, कहा- "पाक ने अपने अतीत से कुछ नहीं सीखा..."

Kargil Vijay Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कारगिल पहुंचे हुए हैं। आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है जिसे लेकर पीएम कारगिल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। पीएम ने श्रंद्धाजलि देने के बाद जवानों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में पाकिस्तान के आतंकियों को लताड़ा और कड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा, "पाकिस्तान अतीत में अपनी सभी नापाक कोशिशों में नाकाम रहा है लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है।"

कारगिल युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने जब भी कोई दुस्साहस किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है।" युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनका बलिदान अमर है और इसे हमेशा कारगिल विजय दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आतंकवाद और छद्म युद्ध के सहारे खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, "मैं आज जहां से बोल रहा हूं वहां से सीधे आतंक के आकाओं को मेरी बात सुनाई दे रही है। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों से कहना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे, हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।"

दरअसलस, 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चली लड़ाई के बाद जीत की घोषणा करते हुए 'ऑपरेशन विजय' की सफल परिणति की घोषणा की। युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा कर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर सुरक्षा उद्देश्यों के अनुसार व्यवस्थाएं पूरी तरह से की गई हैं।

Web Title: Kargil Vijay Diwas 2024 PM Narendra Modi slammed masters of terrorism said Pakistan has not learned anything from its past

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे