महामारी के बीच फिल्म जगत की मदद के लिए करन जोहर ने यश जोहर फाउंडेशन की शुरुआत की

By भाषा | Published: June 18, 2021 01:45 PM2021-06-18T13:45:51+5:302021-06-18T13:45:51+5:30

Karan Johar started Yash Johar Foundation to help the film world amid the pandemic | महामारी के बीच फिल्म जगत की मदद के लिए करन जोहर ने यश जोहर फाउंडेशन की शुरुआत की

महामारी के बीच फिल्म जगत की मदद के लिए करन जोहर ने यश जोहर फाउंडेशन की शुरुआत की

मुंबई, 18 जून कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए फिल्मनिर्माता करन जोहर ने अपने दिवंगत पिता व फिल्मनिर्माता यश जोहर के नाम पर एक फाउंडेशन की शुरुआत की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि यश जोहर फाउंडेशन का गठन फिल्म उद्योग में काम कर रहे लोगों की वित्तीय देखरेख, स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक तथा उन्हें कौशल प्रशिक्षण देने के लक्ष्य से किया गया है।

करन जोहर ने कहा कि उनके पिता यह समझते थे कि फिल्म कारोबार के क्षेत्र में रहना कठिन है और इसलिए उन्होंने (करन) फाउंडेशन की घोषणा की है ताकि फिल्म उद्योग से जुड़े वैसे लोग जो कोविड-19 से बेहद प्रभावित हुए है, उनके भोजन, आश्रय, दवा की व्यवस्था की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karan Johar started Yash Johar Foundation to help the film world amid the pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे