कपूरथला बेअदबी प्रयास मामला: पंजाब पुलिस के अधिकारी हत्या पर प्राथमिकी के बयान से पलटे

By भाषा | Updated: December 20, 2021 23:24 IST2021-12-20T23:24:55+5:302021-12-20T23:24:55+5:30

Kapurthala sacrilege attempt case: Punjab Police officer turns against statement of FIR on murder | कपूरथला बेअदबी प्रयास मामला: पंजाब पुलिस के अधिकारी हत्या पर प्राथमिकी के बयान से पलटे

कपूरथला बेअदबी प्रयास मामला: पंजाब पुलिस के अधिकारी हत्या पर प्राथमिकी के बयान से पलटे

चंडीगढ़, 20 दिसंबर पंजाब के कपूरथला में कथित बेअदबी की कोशिश के मामले में आरोपी को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में पुलिस अधिकारी घटना के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के अपने बयान से पलट गए हैं। रविवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने रविवार को हुई घटना के कुछ घंटो बाद की गई प्रेसवार्ता में कहा पहले कहा था कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं।

ढिल्लों ने कहा था कि गुरुद्वारा प्रबंधक के बयान पर कथित बेअदबी को लेकर एक प्राथमिकी जबकि दूसरी प्राथमिकी एसएचओ के बयान के आधार पर दर्ज की जा रही है जिसमें चार नामजद और 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया।

प्रेसवार्ता में मौजूद कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख ने भी हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही थी।

हालांकि, प्रेसवार्ता के दौरान दोनों अधिकारियों के पास कुछ फोन कॉल आने के बाद अधिकारियों ने कहा कि दूसरी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी और केवल बेअदबी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

इस बीच, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को केंद्र को पत्र लिखकर राज्य विधानसभा द्वारा 2018 में पारित उन दो विधेयकों के लिए राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त करने के लिए कहा, जिसके अतंर्गत बेअदबी की घटनाओं में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित की जा सके।

रंधावा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2018 और भारतीय दंड संहिता (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2018 पर सहमति सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kapurthala sacrilege attempt case: Punjab Police officer turns against statement of FIR on murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे