फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: May 3, 2023 10:28 AM2023-05-03T10:28:04+5:302023-05-03T10:31:51+5:30

फिल्म में कथित तौर व्यवस्थित रूप से धर्मांतरित की गईं और कट्टरपंथी बनाई गई हजारों निर्देष महिलाओं की सच्चाई को सामने लाने का दावा किया गया है।

Kapil Sibal taunts PM Modi over the film The Kerala Story | फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsसुदिप्तो सेन के निर्देशन वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।फिल्म को लेकर न सिर्फ केरल में बल्कि देशभर में राजनीतिक विवाद हो रहे हैं।राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

नई दिल्ली: सुदिप्तो सेन के निर्देशन वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर न सिर्फ केरल में बल्कि देशभर में राजनीतिक विवाद हो रहे हैं। फिल्म में कथित तौर व्यवस्थित रूप से धर्मांतरित की गईं और कट्टरपंथी बनाई गई हजारों निर्देष महिलाओं की सच्चाई को सामने लाने का दावा किया गया है। वहीं, अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, "सेंसर बोर्ड द्वारा क्लियर की गई 'द केरल स्टोरी' जहर फैलाती है और एक पूरे समुदाय में जहर फैलाती है और कर्नाटक में पीएम कहते हैं कि कांग्रेस समाज को विभाजित करने की राजनीति करती है। अवास्तविक लगता है!" इस बीच 'द केरल स्टोरी' के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने मंगलवार को इन आरोपों को खारिज किया कि फिल्म का वित्तपोषण भाजपा ने किया था। 

उन्होंने ये भी कहा था कि फिल्मकार के तौर पर उनका किसी भी राजनीतिक दल के साथ "कुछ लेना देना नहीं है"। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि फिल्म को देखे बिना इस पर टिप्पणी करना 'अटकलबाजी' है। केरल में सत्तारूढ़ भारतीय मार्क्सवादी पार्टी (माकपा) ने दावा किया कि फिल्म 'भाजपा प्रायोजित' है और राज्य में लोगों को विभाजित करने और उनके बीच दुश्मनी पैदा करने के 'संघ परिवार के एजेंडा' का हिस्सा है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Web Title: Kapil Sibal taunts PM Modi over the film The Kerala Story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे