पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, पहले चरण के चुनाव को लेकर कहा ये, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: April 22, 2024 10:44 AM2024-04-22T10:44:32+5:302024-04-22T10:47:09+5:30

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी ने जो भाषण दिया, उससे लग रहा है कि पहले चरण का चुनाव उनके पक्ष में नहीं रहा है।

Kapil Sibal slams PM Narendra Modi regarding first phase of loksabha election 2024 | पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, पहले चरण के चुनाव को लेकर कहा ये, देखें वीडियो

पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, पहले चरण के चुनाव को लेकर कहा ये, देखें वीडियो

Highlightsराज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।सिब्बल ने कहा कि नफरत के घोड़े का दूल्हा बनकर आप कभी हिंदुस्तान को बरकरार नहीं रख सकते।सिब्बल ने पूछा कि मोहन भागवत चुप क्यों है?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच तमाम राजनेता विरोधी नेताओं व राजनीतिक पार्टियों पर हमलावर हैं। इसी क्रम में राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी ने जो भाषण दिया, उससे लग रहा है कि पहले चरण का चुनाव उनके पक्ष में नहीं रहा है।

उन्होंने आगे कहा, "उस भाषण के बाद मुझे लगता है कि बहुत से लोग निराश होंगे...जो दर्शाता है कि यहां रहने वाले अल्पसंख्यक घुसपैठिये हैं। यह कैसी राजनीति और संस्कृति है? नफरत के घोड़े का दूल्हा बनकर आप कभी हिंदुस्तान को बरकरार नहीं रख सकते।"

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-1 और 2 सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने कहा, "हम प्रधानमंत्री पद और उस पद पर आसीन व्यक्ति का सम्मान करते हैं लेकिन जब प्रधानमंत्री सम्मान के लायक नहीं हो तो देश के बुद्धिजीवियों को आवाज उठानी चाहिए। मोहन भागवत चुप हैं। वह चुप क्यों है?"

सिब्बल ने ये भी कहा, "आप (पीएम मोदी) भाषण दे रहे हैं कि कांग्रेस महिलाओं की संपत्ति घुसपैठियों और आतंकवादियों को दे देगी...राजनीति इस स्तर तक गिर गई है और इतिहास में ऐसा नहीं हुआ और मैं भी नहीं चाहता कि ऐसा हो।' मैं चुनाव आयोग से सवाल पूछना चाहता हूं कि तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की गई। आपको (चुनाव आयोग) इसकी निंदा करनी चाहिए और पीएम मोदी को नोटिस देना चाहिए।"

Web Title: Kapil Sibal slams PM Narendra Modi regarding first phase of loksabha election 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे