नई दिल्ली, 05 सितंबर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के एसपी सिटी सुरेंद्र सिंह ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। एसपी सुरेंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती करागाय गया है। ताजा खबरों के मुताबिक सुरेंद्र कुमार दास की हालात गंभीर बताई जा रही है। सुरेंद्र कुमार के खुदकुशी करने के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। सुरेंद्र सिंह 2014 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं जो कानुपर नगर में तैनात थे।
दैनिक जागरण के मुताबकि सुरेंद्र कुमार ने आज तड़के सुबह जहर खा लिया। अचानक से तबियत बिगड़ने पर स्टाफ ड्यूटी ने अधिकारियों को सुचना देकर उर्सला में भर्ती कराया। इसकी सूचना प्राप्त होते ही कई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल का रूख किया। बता दें कि सुरेंद्र कुमार को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुरेंद्र कुमार दास की खुदकुशी को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि इसकी सुचना हमें सुबह 4 बजे प्राप्त हुई कि अचानक से सुरेंद्र दास की तबियत खराब हो गई है। हमें मेडिकल रिपोट्स का इंताजर है। उन्होंने बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से अपने परिवारिक कलह को लेकर परेशान थे।