कानपुर: दोस्‍त की पत्‍नी से दुष्‍कर्म करने का आरोपी कर्नल गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:14 IST2020-12-15T21:14:04+5:302020-12-15T21:14:04+5:30

Kanpur: Colonel arrested for raping friend's wife | कानपुर: दोस्‍त की पत्‍नी से दुष्‍कर्म करने का आरोपी कर्नल गिरफ्तार

कानपुर: दोस्‍त की पत्‍नी से दुष्‍कर्म करने का आरोपी कर्नल गिरफ्तार

कानपुर (उप्र) 15 दिसंबर कानपुर में दोस्‍त की पत्‍नी से कथित तौर पर दुष्‍कर्म करने वाले सेना के कर्नल को पुलिस ने मंगलवार को छावनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि कर्नल ने अपनी प्रोन्‍नति के बहाने दी गई पार्टी में दोस्‍त की पत्‍नी को नशीली दवाई पिलाकर कथित तौर पर दुष्‍कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की।

पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि आरोपी कर्नल नीरज गहलोत को उस समय गिरफ़्तार किया गया जब वह भागने की तैयारी में था।

उन्‍होंने बताया कि इसके पहले कर्नल की मोबाइल की लोकेशन सोमवार शाम को मिली थी, जिसके आधार पर उसे पकड़ने के लिए थानाध्‍यक्ष चकेरी रवि श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व में पुलिस टीम को भेजा गया लेकिन उसका कमरा बाहर से बंद पाया गया था।

सहायक पुलिस अधीक्षक (कैंट) निखिल पाठक ने कहा, "हमें केंद्रीय आयुध डिपो के आसपास के क्षेत्र में कर्नल गहलोत के होने के बारे में ताजा जानकारी मिली और इसके बाद पुलिस टीम ने उसे उसके कार्यालय के पास से गिरफ़्तार किया।''

पीडित महिला द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के बाद गहलोत की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस ने कैंट थाने में रविवार को कर्नल के खिलाफ दोस्‍त की पत्‍नी से दुष्‍कर्म का मुकदमा दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता पति के अनुसार, उसकी पत्‍नी रुसी मूल की है जो पिछले 10 वर्ष से भारत में रह रही है।

एक अधिकारी ने कहा कि रूसी मूल की महिला के साथ बलात्कार के बाद कर्नल ने अपने अधिकारियों से छुट्टी ले ली और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kanpur: Colonel arrested for raping friend's wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे