विपक्ष के 'इंडिया' ब्लॉक की समितियों में कनिमोझी, ए राजा और पवन खेड़ा नए सदस्यों के रूप में हुए शामिल

By रुस्तम राणा | Published: September 2, 2023 08:51 PM2023-09-02T20:51:22+5:302023-09-02T21:08:11+5:30

डीएमके नेता दयानिधि मारन और राष्ट्रीय लोकदल नेता रोहित जाखड़ सोशल मीडिया टीम के लिए कार्य समूह में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं।

Kanimozhi, A Raja, Pawan Khera among new members added to INDIA committees | विपक्ष के 'इंडिया' ब्लॉक की समितियों में कनिमोझी, ए राजा और पवन खेड़ा नए सदस्यों के रूप में हुए शामिल

विपक्ष के 'इंडिया' ब्लॉक की समितियों में कनिमोझी, ए राजा और पवन खेड़ा नए सदस्यों के रूप में हुए शामिल

Highlights मुंबई बैठक में गठबंधन ने 14 सदस्यीय केंद्रीय समन्वय समिति और 19 सदस्यीय अभियान समिति की घोषणा की थीअभियान समिति में डीएमके के तिरुचि शिवा और पीडीपी के नेता मेहबूब बेग का नाम जोड़ा गयाडीएमके नेता दयानिधि मारन और आरएलडी नेता रोहित जाखड़ सोशल मीडिया टीम के लिए कार्य समूह में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए

नई दिल्ली: 26 विपक्षी दलों वाले भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) ने शनिवार को घोषणा की कि इंडिया अलायंस की विभिन्न कार्य समितियों में सात नए सदस्य जोड़े जाएंगे। गठबंधन ने पहले मुंबई में अपनी दो दिवसीय बैठक के समापन पर 14 सदस्यीय केंद्रीय समन्वय समिति और 19 सदस्यीय अभियान समिति की घोषणा की थी।

अभियान समिति में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के संसद सदस्य (एमपी) तिरुचि शिवा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता मेहबूब बेग का नाम जोड़ा गया है। सूची में पहले से मौजूद अन्य लोगों में गुरदीप सिंह सप्पल (कांग्रेस), संजय झा (जेडी-यू), अनिल देसाई (शिवसेना-यूबीटी), संजय यादव (आरजेडी), पीसी चाको (एनसीपी), चंपई सोरेन (जेएमएम), किरणमय नंदा (एसपी), संजय सिंह (आप), अरुण कुमार (सीपीआई-एम) और अन्य भाजपा विरोधी गुट के नेता शामिल हैं।

डीएमके नेता दयानिधि मारन और राष्ट्रीय लोकदल नेता रोहित जाखड़ सोशल मीडिया टीम के लिए कार्य समूह में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं। पहले के नाम सुप्रिया श्रीनेत (कांग्रेस), सुमित शर्मा (राजद), आशीष यादव (सपा), राजीव निगम (सपा), राघव चड्ढा (आप), अविंदानी (जेएमएम), इल्तिजा महबूबा (पीडीपी) थे।

मीडिया के लिए कार्य समूह में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि को सदस्यों की सूची में जोड़ा गया। जयराम रमेश (कांग्रेस), मनोज झा (राजद), अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), जितेंद्र अहवाद (राकांपा), राघव चड्ढा (आप), राजीव रंजन (जद-यू), प्रांजल (माकपा), आशीष यादव (सपा), सुप्रियो भट्टाचार्य (झामुमो), आलोक कुमार (झामुमो), मनीष कुमार (जद-यू), राजीव निगम (सपा), भालचंद्रन कांगो (भाकपा) समेत अन्य पहले से ही सूची में थे।

शोध के लिए कार्य समूह में डीएमके नेता ए राजा को शामिल किया गया है। इस समिति में पिछले सदस्य अमिताभ दुबे (कांग्रेस), सुबोध मेहता (राजद), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी), वंदना चव्हाण (राकांपा), केसी त्यागी (जद-यू), सुदिव्य कुमार सोनू (झामुमो), जैस्मीन शाह (आप) , आलोक रंजन (एसपी), इमरान नबी डार (एनसी), अन्य शामिल हैं।

शुक्रवार को मुंबई में संपन्न हुई अपनी दो दिवसीय बैठक के दौरान, इंडिया ब्लॉक ने आगामी लोकसभा चुनाव "जहाँ तक संभव हो" साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है और कहा है कि विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी।

Web Title: Kanimozhi, A Raja, Pawan Khera among new members added to INDIA committees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे