बिहार: CAA-NRC के खिलाफ कन्हैया ने दरभंगा में कहा - “देश भड़काओ और ध्यान भटकाओ” एजेंडा नहीं चलेगा, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2020 12:50 IST2020-02-05T12:08:48+5:302020-02-05T12:50:57+5:30
इन दिनों कन्हैया कुमार सीएए व एनआरसी के खिलाफ पूरे राज्य में जन-गण-मण यात्रा निकाल कर लोगों को 29 फरवरी को पटना आने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं।

कन्हैया का मोदी सरकार पर हमला
जन-गण-मन यात्रा का क़ाफ़िला मंगलवार को दरभंगा पंहुचा। देश भर में छात्रों पर लाठियाँ बरसाने वाली और युवाओं की समस्याओं की लगातार अनदेखी करने वाली सरकार ये जान ले कि उनका CAA-NRC-NPR का “देश भड़काओ और ध्यान भटकाओ” एजेंडा युवा सफल नहीं होने देंगे।
इसके अलावा, कन्हैया ने यहां नारा दिया कि सबको शिक्षा, सबको काम, वरना होगी नींद हराम। इस रैली में कुमार ने अमित शाह व नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला है।
बता दें कि दरभंगा जिले में भी तीन जनसभाओं का आयोजन हुआ। जाले, अलीनगर और राज मैदान में कुमार ने कहा कि देश का संविधान बचाने के लिए हमें अपनी आवाज बुलन्द करके एक स्वर में कहना होगा कि गांधी के देश में गोडसेवादियों की नफरत फैलाकर ग़रीबों को लूटने की नीतियाँ नहीं चलेंगी।
बता दें कि बिहार के सारण जिले में शनिवार को भाकपा नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थीं।
पुलिस ने बताया था कि यह घटना उस वक्त हुई, जब काफिला कोपा बाजार में छपरा-सीवान मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। सूत्रों ने बताया कि 20-25 युवकों ने काफिले पर पथराव किया था।
कोपा के थाना प्रभारी शिवनाथ राम ने कहा कि घटना में कन्हैया कुमार को कोई चोट नहीं आयी। हालांकि, काफिले में शामिल एक वाहन की खिड़की के कांच टूट गए थे। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे किसका हाथ है, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यह भी कहा था कि हमलावर मौके से भागने में सफल रहे।