लाइव न्यूज़ :

'मैं भी चौकीदार' लिखे कप पर कन्हैया कुमार ने ली चुटकी, बोले-'अब बस रेल की पटरियां और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है'

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 30, 2019 18:05 IST

चुनाव आयोग ने शनिवार(30 मार्च) को भारतीय रेलवे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है। ये मामला तब सामने आया जब यात्रियों ने चुनाव आयोग को सोशल मीडिया के तहत संदेश भेजा।

Open in App

'मैं भी चौकीदार' लिखे कप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने भी भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कन्हैया कुमार ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ''चाय के कप को भी नहीं छोड़ा। वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं। प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है। काम जीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया।''

चुनाव आयोग ने रेलवे को जारी किया नोटिस 

चुनाव आयोग ने शनिवार(30 मार्च) को भारतीय रेलवे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है। ये मामला तब सामने आया जब यात्रियों ने चुनाव आयोग को सोशल मीडिया के तहत संदेश भेजा कि जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर 'मैं भी चौकीदार' लिखा था।

काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है। ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था।

बिहार बेगूसराय लोकसभा सीट पर कन्हैया कुमार vs गिरिराज सिंह 

बिहार में महागठबंधन ने सीटों का ऐलान हो चुका है। जिसमें बेगूसराय सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला है। बीजेपी ने गिरिराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि मुकाबला त्रिकोणीय है क्योंकि सामने मुकाबला सीपीआई के कन्हैया कुमार से भी है। 

बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह शुक्रवार(29 मार्च) को बेगूसराय पहुंचे थे। गिरिराज के बेगूसराय पहुंचने पर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर उनका तंज किया था। कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा, ''रूठने और मनाने जैसे नाज-नखरों के बाद वीजा मंत्री जी आज बेगूसराय आ गए हैं और आते ही उन्होंने कहा है कि बेगूसराय तो मेरा ननिहाल है। हमें तो पहले ही पता था कि मंत्री जी को बेगूसराय पहुँचते ही नानी याद आ जाएगी।''

बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारे का समीकरण 

बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है। बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटें पर चुनाव लड़ेगी। 

महागठबंधन में सीटों का बंटवारे का समीकरण 

राजद 20, कांग्रेस 9, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 5, जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 3 और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को 3 सीटें दी गई है। 

बिहार में सातों चरण में मतदान 

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। राज्य में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।

टॅग्स :कन्हैया कुमारबिहारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)लोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण