आवश्यक सुधारों के बाद तेज की जाएगी कंगना का पासपोर्ट रिन्यू करने की प्रक्रिया: पासपोर्ट कार्यालय

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:29 IST2021-06-28T19:29:32+5:302021-06-28T19:29:32+5:30

Kangana's passport renewal process will be expedited after necessary reforms: Passport Office | आवश्यक सुधारों के बाद तेज की जाएगी कंगना का पासपोर्ट रिन्यू करने की प्रक्रिया: पासपोर्ट कार्यालय

आवश्यक सुधारों के बाद तेज की जाएगी कंगना का पासपोर्ट रिन्यू करने की प्रक्रिया: पासपोर्ट कार्यालय

मुंबई, 28 जून मुंबई के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत को पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिये दिये गए आवेदन में कुछ आवश्यक सुधार करने हैं, जिसके बाद इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा।

आरपीओ की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) ने न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-देरे की पीठ को बताया कि कंगना ने मुंबई के पासपोर्ट कार्यालय में जो आवेदन दाखिल किया था, उसमें तथ्यात्मक खामिया हैं।

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिये उनके आवेदन में कहा गया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। हालांकि उनके खिलाफ केवल प्राथमिकी दर्ज की गई है और आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं हुई है।

सिंह ने अदालत से कहा कि यदि रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी अदालत के सामने यह स्पष्ट कर देते हैं और अभिनेत्री अपनी अर्जी में आवश्यक सुधार कर देती हैं तो पासपोर्ट कार्यालय उनके आवेदन पर विचार करके प्रक्रिया के अनुसार तेजी से निर्णय लेगा।

अदालत ने सिंह की इस टिप्पणी को स्वीकार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kangana's passport renewal process will be expedited after necessary reforms: Passport Office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे