कंगना ने दिल्ली विधानसभा की समिति के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:33 IST2021-12-06T17:33:30+5:302021-12-06T17:33:30+5:30

Kangana seeks more time to appear before committee of Delhi Assembly | कंगना ने दिल्ली विधानसभा की समिति के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा

कंगना ने दिल्ली विधानसभा की समिति के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा

नयी दिल्ली, छह दिसंबर अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने कथित घृणास्पद पोस्ट के मामले में दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा है।

समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि रनौत की पेशी की नयी तारीख बाद में तय की जाएगी।

इंस्टाग्राम पर कथित घृणास्पद पोस्ट से संबंधित शिकायतों के बाद समिति ने अभिनेत्री को नोटिस जारी कर उनसे छह दिसंबर को पेश होने को कहा था।

रनौत ने सोमवार को अपनी अनुपलब्धता के लिए व्यक्तिगत और व्यावसायिक कारणों का हवाला दिया है।

चड्ढा ने कहा, "कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा है। उन्होंने आज अपनी अनुपलब्धता के लिए कुछ व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों का हवाला दिया है।"

पिछले महीने अभिनेत्री को नोटिस जारी करते हुए, समिति ने एक बयान में कहा था कि शिकायतों में दावा किया गया है कि रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सिख समुदाय को 'खालिस्तानी आतंकवादी' करार दिया है।

सिख समुदाय ने भी मुंबई में अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

कांग्रेस की युवा शाखा ने भी सोशल मीडिया पर "राजद्रोहात्मक" बयान देने का आरोप लगाते हुए पिछले महीने रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kangana seeks more time to appear before committee of Delhi Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे