लेडी डॉन संतोख बेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा ने भाजपा की प्रचंड लहर के बीच दर्ज की लगातार तीसरी जीत, बने सपा के इकलौते विधायक, देखिए वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 8, 2022 05:38 PM2022-12-08T17:38:09+5:302022-12-08T17:44:40+5:30

गुजरात में भाजपा की प्रचंड लहर में कांग्रेस और आप सहित सभी ताश के पत्तों की तरह बिखर गये लेकिन पोरबंदर के कुटियाना विधानसभा सीट से दिवंगत लेडी डॉन संतोख बेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा ने सपा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी को करारी मात ही है। कांधल जडेजा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।

Kandhal Jadeja, son of Lady Don Santokh Ben Jadeja, registered his third consecutive victory in the midst of a huge wave of BJP, became the only MLA of SP, watch video | लेडी डॉन संतोख बेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा ने भाजपा की प्रचंड लहर के बीच दर्ज की लगातार तीसरी जीत, बने सपा के इकलौते विधायक, देखिए वीडियो

फाइल फोटो

Highlightsमहात्मा गांधी के शहर पोरबंदर में सपा प्रत्याशी कांधल जडेजा ने भाजपा प्रत्याशी को दी करारी मात कांधल जडेजा ने सपा के लिए 60744 वोट हासिल किया, वहीं भाजपा को महज 34032 वोट मिले कांधल जडेजा ने साल 2012, 2017 और अब 2022 में लगातार जीत दर्ज की है

पोरबंदर: गुजरात में भाजपा की प्रचंड लहर में कांग्रेस और आप हवा में बिखर गये लेकिन इस विधानसभा चुनाव में एक सीट ऐसी भी है, जहां लगातार तीसरी बार भाजपा को मुह की खानी पड़ी है। जी हां, चुनावी परिणाम में कुटियाना विधानसभा सीट के नतीजे बहुत चौंकाने वाले रहे। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे कांधल जडेजा ने भाजपा प्रत्याशी ढेलिबेन मालदेभाइ ओडेदरा को बड़े अंतर से हराकर इस सीट को अपने कब्जे में रखा है।

कांधल जडेजा की इस सीट पर लगातार तीसरी तीसरी जीत है। इससे पहले वो लगातार 2012 से यह सीट अपने नाम कर रहे हैं। साल 2017 के चुनाव में उन्होंने शरद पवार की पार्टी एनसीपी के टिकट से चुनाव जीता था लेकिन 2022 के चुनाव में एनसीपी ने कांधल जडेजा का टिकट काट दिया था, जिसके कारण उन्होंने एनसीपी को नमस्ते करके सपा का दामन थाम लिया था और लगातार कुटियाना सीट से जीत दर्ज करते हुए अपनी दिवंगत मां संतोख बेन जडेजा के बर्चस्व को कायम रखा है।

गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर के कुटियाना सीट पर कांधल जडेजा ने सपा के लिए 60744 वोट हासिल करके पार्टी को गुजरात विधानसभा की दहलीज तक पहुंचा दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ढेलिबेन मालदेभाइ ओडेदरा को महज 34032 वोटों से संतोष करना पड़ा। सपा प्रत्याशी कांधल ने 26712 मतों के अंतर से यह चुनाव जीता है।

वहीं वोट शेयर की बात करें तो कुटियाना सीट पर कांधल जडेजा को 46.94 फीसदी वोट मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी ओडेदरा को 26.3 फीसदी वोट मिले। इसके अलावा कुटियाना सीट की खास बात यह रही की यहां पर कांग्रेस के नाथाभाई भूराभाई को चौथे स्थान पर धकेलते हुए आम आदमी पार्टी के भीमाभाइ दानाभाइ मकवाना तीसरे स्थान पर रहे।

चुनाव पूर्व कुटियाना सीट के बारे में सपा प्रत्याशी कांधल जाडेजा ने अपने जीत का दावा करते हुए कहा था कि उनके लिए पार्टी मायने नहीं रखती है, वो जिस भी पार्टी से खड़े होंगे, कुटियाना के लोग उसी पार्टी को वोट देंगे। दरअसल कुटियाना सीट जडेडा परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है। यहां पर कांधल जडेजा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है, उसके पहले उनकी मां और लेड़ी डॉन के नाम से मशहूर दिवंगत संतोख बेन जडेजा भी पांच बार विधायक रह चुकी थीं।

80 के दशक में कांधल जाडेजा की मां संतोख बेन गुजरात की लेडी डॉन कही जाती थीं। संतोख बेन पर 500 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें अकेले 14 मामले हत्या से संबंधित थे। साल 1999 में संतोष बेन के जीवन पर 'गॉड मदर' नाम से फिल्म बनी थी, जिसमें संतोख बेन का किरदार शबाना आजमी ने निभाया था।

Web Title: Kandhal Jadeja, son of Lady Don Santokh Ben Jadeja, registered his third consecutive victory in the midst of a huge wave of BJP, became the only MLA of SP, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे