उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों को लेकर कमलनाथ के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-कांग्रेस का दोहरा चरित्र

By भाषा | Published: December 18, 2018 03:28 PM2018-12-18T15:28:57+5:302018-12-18T15:28:57+5:30

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कमलनाथ का जन्म तो कानपुर में हुआ है, ऐसे में उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए ।

Kamal Nath's statement about the people of Uttar Pradesh-Bihar, the BJP's reversal, said- Congress's double character | उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों को लेकर कमलनाथ के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-कांग्रेस का दोहरा चरित्र

उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों को लेकर कमलनाथ के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-कांग्रेस का दोहरा चरित्र

बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के कारण मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने संबंधी मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र एवं विभाजनकारी चेहरे को दर्शाता है तथा बिहार एवं उत्तरप्रदेश के मेहनतकश लोग देश की समृद्धि में योगदान देते हैं ।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कमलनाथ का जन्म तो कानपुर में हुआ है, ऐसे में उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए ।

उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तरप्रदेश के लोगों का उद्योग चलाने समेत अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान है । लेकिन कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र रहा है.. वह कहती कुछ है, करती कुछ और है ।

विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह के समाज को बांटने वाले बयान देने की बजाय कमलनाथ को जनता के कल्याण पर ध्यान देना चाहिए ।

उत्तरप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह बयान कांग्रेस के दोहरे चरित्र एवं विभाजनकारी चेहरे को दर्शाता है। कांग्रेस टुकड़ों की राजनीति करती है जबकि भाजपा समग्रता की राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों के बारे में कमलनाथ का बयान इन राज्यों के कर्मठ लोगों के पुरूषार्थ को ठेस पहुंचाता है। उत्तरप्रदेश, बिहार के लोगों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है ।

बिहार से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढी ने कहा कि बिहार, उत्तरप्रदेश के लोगों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । यहां के लोगों विभिन्न राज्यों एवं देश के स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे रहे हैं । यहां के मेहनतकश लोगों के योगदान की सभी को सराहना करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तरप्रदेश देश से अलग नहीं है। इसी प्रकार से मध्यप्रदेश के लोगों का भी राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है । इसी समग्र भाव से राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है, यह सभी को समझने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि खबरों के अनुसार, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को कहा था कि मध्यप्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जायेगी जिनमें 70 प्रतिशत नौकरी मध्यप्रदेश के लोगों को दी जायेगी । उन्होंने कहा था कि बिहार, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्यप्रदेश में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है ।

Web Title: Kamal Nath's statement about the people of Uttar Pradesh-Bihar, the BJP's reversal, said- Congress's double character

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार