कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या कर लूट को अंजाम देने के मामले में एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 7, 2021 19:39 IST2021-02-07T19:39:45+5:302021-02-07T19:39:45+5:30

Kamal Nath's brother and sister-in-law arrested for robbery | कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या कर लूट को अंजाम देने के मामले में एक गिरफ्तार

कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या कर लूट को अंजाम देने के मामले में एक गिरफ्तार

नोएडा, सात फरवरी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना बीटा -2 क्षेत्र के अल्फा- 2 में रहने वाले नरेंद्र नाथ (72 वर्ष) तथा उनकी पत्नी सुमन नाथ की हत्या कर उनके घर में लूटपाट की गई थी।

सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस अधिकारी ने 48 घंटे के अंदर इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamal Nath's brother and sister-in-law arrested for robbery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे