कमलनाथ ने कहा, "मैं गर्व से कहता हूं कि हिन्दू हूं, लेकिन मैं मूर्ख नहीं हूं"

By भाषा | Published: May 1, 2023 10:13 PM2023-05-01T22:13:40+5:302023-05-01T22:17:08+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजदूर दिवस के मौके पर भोपाल में आयोजित एक जनसभा में कहा कि वह बड़े ही गर्व से इस बात को स्वीकार करते हैं कि वो हिन्दू हैं, लेकिन वो बेवकूफ नहीं हैं।

Kamal Nath said, "I proudly say that I am a Hindu, but I am not a fool" | कमलनाथ ने कहा, "मैं गर्व से कहता हूं कि हिन्दू हूं, लेकिन मैं मूर्ख नहीं हूं"

फाइल फोटो

Highlightsकमलनाथ ने भोपाल की जनसभा में मंच से कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन मूर्ख नहीं हूंइस दौरान कमलनाथ के मंच से "जय हनुमान" और "जय श्रीराम" के नारे भी लगाए गएकमलनाथ ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब का सविधान गलत हाथों में जा रहा है

भोपाल:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि वह बड़े ही गर्व से इस बात को कहते हैं कि वो हिन्दू हैं, लेकिन वो बेवकूफ नहीं हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के पिपलानी क्षेत्र में मजदूर दिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने यह बात कही। इस दौरान कमलनाथ के मंच से "जय हनुमान" और "जय श्रीराम" के नारे भी लगाए गए।

कांग्रेस नेता ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं गर्व से कहता हूं मैं हिन्दू हूं पर मैं बेवकूफ नहीं हूं। आज इस बात को समझने की जरूरत है। धर्म के प्रति कथित गर्व की भावना हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभर रही है, आज न केवल हिंदू बल्कि हर वर्ग इससे परेशान है। यह हमारे हर भटकते हुए नौजवनों के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। यही नौजवान मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे, पर अगर इनका भविष्य अंधेरे में रहेगा तो भला कैसे वो प्रदेश का निर्माण करेंगे।’’

उन्होंने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश में हर तरफ हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है, कथित हिंदुत्व के नाम पर नफरत की खेती की जा रही है। उन्होंने कहा, "मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ सविधान गलत हाथों में जा रहा है।"

इसके साथ ही कमलनाथ ने खुद को गद्दी से उतार कर मध्य प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर आज की तारीख में 3.30 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है लेकिन उन्हें तो हिंदू-मुस्लिम से वक्त ही नहीं मिलता। अगर जहरीली सोच से समय मिले तब तो वो प्रदेश के विकास के बारे में सोचे।"

कमलनाथ ने कहा, ‘‘आखिर शिवराज सरकार बताए न कि उसने 3.30 लाख करोड़ रुपये का कर्ज किसके लिए लिया है, क्या भाजपा ने यह कर्ज आशा कार्यकर्ताओं के लिए लिया है या फिर अतिथि शिक्षकों के लिए लिया? किसके लिए लिया है वो नहीं बताएंगे क्योंकि 3.30 लाख करोड़ रुपये का कर्ज उन्होंने अपने ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया है और यही सच है।’’

Web Title: Kamal Nath said, "I proudly say that I am a Hindu, but I am not a fool"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे