'शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुके हैं भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े', कमलनाथ हुए हमलावर, इस मुद्दे पर की उच्च स्तरीय जांच की मांग
By मनाली रस्तोगी | Updated: October 21, 2022 14:33 IST2022-10-21T14:27:27+5:302022-10-21T14:33:12+5:30
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में हर योजना, हर काम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते है। चाहे वर्तमान में पोषण आहार का मामला हो, गरीबों को राशन का मामला हो, कारम डैम निर्माण का मामला हो या पूर्व के सिंहस्थ से लेकर पौधारोपण, व्यापमं, डंपर, ई-टेंडर व अन्य मामले हो।

'शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुके हैं भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े', कमलनाथ हुए हमलावर, इस मुद्दे पर की उच्च स्तरीय जांच की मांग
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 'महाकाल लोक' के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की खबरों को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "शिवराज सरकार में हर योजना, हर काम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते है। चाहे वर्तमान में पोषण आहार का मामला हो, गरीबों को राशन का मामला हो, कारम डैम निर्माण का मामला हो या पूर्व के सिंहस्थ से लेकर पौधारोपण, व्यापमं, डंपर, ई-टेंडर व अन्य मामले हो।"
अब उज्जैन के महाँकाल लोक के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खबरें , बेहद चिंताजनक है…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 21, 2022
इन खबरों से करोड़ों लोगों की भावनाएँ आहत हुई है।
इसकी निष्पक्ष , उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिये।
इसके दोषी कोई भी हो , बख्शे नहीं जाना चाहिये।
उन्होंने लिखा, "अब उज्जैन के महाकाल लोक के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खबरें, बेहद चिंताजनक है इन खबरों से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इसकी निष्पक्ष, उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए।"
भ्रष्टाचार , घोटाले , फ़र्ज़ीवाडे यह शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुका है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 21, 2022
कमलनाथ ने आगे कहा, "इसके दोषी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाना चाहिए। भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़े यह शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुका है।" मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। एमपी कांग्रेस ने 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भीड़ इकट्ठा करने के लिए परिवहन, भोजन और पानी की व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था।