मध्यप्रदेश: नाराज मंत्री गोविंद सिंह को खुश करने के लिए CM कमलनाथ ने उठाया ये कदम 

By भाषा | Published: January 2, 2019 07:29 PM2019-01-02T19:29:29+5:302019-01-02T19:29:29+5:30

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंह को पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभाग वितरण के दौरान सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग सौंपा था, लेकिन उन्होंने अब तक उन्हें दिये गये इन दोनों विभागों का प्रभार नहीं लिया था।

Kamal Nath allocates General Administration Department to Govind Singh | मध्यप्रदेश: नाराज मंत्री गोविंद सिंह को खुश करने के लिए CM कमलनाथ ने उठाया ये कदम 

मध्यप्रदेश: नाराज मंत्री गोविंद सिंह को खुश करने के लिए CM कमलनाथ ने उठाया ये कदम 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग का जिम्मा भी सौंप दिया क्योंकि वह उचित विभाग न मिलने से कथित रूप से नाराज थे और माना जा रहा है कि इसी नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग भी दे दिया गया है।

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंह को पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभाग वितरण के दौरान सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग सौंपा था, लेकिन उन्होंने अब तक उन्हें दिये गये इन दोनों विभागों का प्रभार नहीं लिया था।

सूत्रों के अनुसार, वह भिंड जिले की लहार सीट से सातवीं बार विधायक बने हैं और उनको सौंपे गये विभाग से वह नाराज थे।

सूत्रों ने बताया कि कद्दावर ठाकुर नेता ने विभागों के आवंटन के बाद जबरदस्त विरोध जताया था। इसी के चलते बुधवार को उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का दायित्व भी सौंप दिया गया। यह विभाग अभी मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा था। सामान्य तौर पर सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास रहती है।

इसी बीच, सिंह ने मीडिया में आई इस खबर का खंडन किया है कि विभाग बंटवारे को लेकर वह नाराज हैं और रूठे हुए हैं।

Web Title: Kamal Nath allocates General Administration Department to Govind Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे