आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिन्दू था, उसका नाम था नाथूराम गोडसे: कमल हासन

By विनीत कुमार | Updated: May 13, 2019 10:32 IST2019-05-13T10:32:27+5:302019-05-13T10:32:54+5:30

कमल हासन ने महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं यहां उस हत्या के लिए न्याय मांगने आया हूं। मैं एक अच्छा भारतीय हूं और हर भारतीय चाहेगा कि देश में शांति हो और सभी के बीच बराबरी हो।'

kamal hasan controversy says India’s first terrorist was a Hindu | आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिन्दू था, उसका नाम था नाथूराम गोडसे: कमल हासन

कमल हासन (फाइल फोटो)

Highlightsकमल हासन ने रविवार को एक चुनावी सभा में दिया विवादित बयाननाथूराम गोडसे की बात करते हुए कमल हासन ने किया 'हिंदू' का जिक्रकमल हासन इससे पहले कश्मीर में जनमत कराने की बात को लेकर भी विवादों में आये थे

अभिनेता से नेता बने और मक्कल नीधि मियाम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन एक बार फिर विवादों में आ गये हैं। कमल हासन ने रविवार को अपनी पार्टी के एक उम्मीदवार के लिए तमिलनाडु के अरावाकुरिचि विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रैली में कहा कि आजाद भारत का 'पहला आतंकवादी एक हिंदू' था। कमल हासन ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का जिक्र करते हुए यह बात कही। 

कमल हासन ने साथ ही कहा कि वह इस क्षेत्र में मुस्लिम बहुल वोटरों को लुभाने के लिए यह बात नहीं कह रहे हैं। कमल हासन ने कहा, 'मैं यह बात इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि यहां मुस्लिम हैं। मैं ऐसा गांधी जी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजादी के बाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था।' 

एस मोहनराज के समर्थन के लिए आयोजित इस रैली में कमल हासन ने साथ ही कहा कि तमिलनाडु इस समय सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और विपक्ष के डीएमके के खिलाफ एक 'राजनीतिक आंदोलन' के मुहाने पर खड़ा है। 'द हिंदू' के मुताबिक कमल हासन ने कहा, 'वे लोगों की परेशानी को कम करने में नाकाम रहे हैं। दोनों द्रविडियन पार्टियां अपनी गलती से कभी नहीं सीख सकतीं।'

कमल हासन ने महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, 'यह यही से शुरू होता है। मैं यहां उस हत्या के लिए न्याय मांगने आया हूं। मैं एक अच्छा भारतीय हूं और हर भारतीय चाहेगा कि देश में शांति हो और सभी के बीच बराबरी हो।'

तमिलनाडु के अरावाकुरिचि में 19 मई को उपचुनाव हैं। कमल हासन इससे पहले भी विवादों में आ चुके हैं जब उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर कहा था। साथ ही उन्होंने कश्मीर में जनमत की भी बात कही थी। हालांकि, बाद में इस बयान पर कमल हासन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया।  

Web Title: kamal hasan controversy says India’s first terrorist was a Hindu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे