कमल हासन ने स्थापित किया ‘मय्यम महिला कार्य बल’

By भाषा | Published: December 5, 2020 07:50 PM2020-12-05T19:50:00+5:302020-12-05T19:50:00+5:30

Kamal Haasan set up 'Mayyam Women's Task Force' | कमल हासन ने स्थापित किया ‘मय्यम महिला कार्य बल’

कमल हासन ने स्थापित किया ‘मय्यम महिला कार्य बल’

चेन्नई, पांच दिसंबर मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने शनिवार को ‘मय्यम महिला कार्य बल’ स्थापित करने को घोषणा की।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य महिलाओं को समानता और विभिन्न गतिविधियों में उन्हें और अधिक अवसर उपलब्ध कराना है।

हासन ने यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस पहल का मकसद महिलाओं को पार्टी में अग्रणी भूमिका देना है।

उन्होंने कहा, “इसके लिए नए मय्यम महिला कार्य बल का गठन किया गया है।”

उन्होंने कहा कि इस पहल से महिला पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार के लोग जुड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा, “जो पार्टी से नहीं जुड़े हैं बल्कि लोक कल्याण में रुचि रखते हैं और तमिलनाडु के हैं वे साथ मिलकर काम कर सकते हैं।”

इस बीच हासन ने अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति एम के सुरप्पा को समर्थन दिया।

सुरप्पा, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के चलते सरकारी जांच के दायरे में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamal Haasan set up 'Mayyam Women's Task Force'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे