'जब आधा हिंदुस्तान भूखा...नया संसद भवन क्यों?', कमल हासन ने पीएम मोदी पर उठाए ये सवाल

By स्वाति सिंह | Published: December 13, 2020 02:18 PM2020-12-13T14:18:06+5:302020-12-13T16:38:04+5:30

एक्टर और मक्कल नीधि माईम के नेता कमल हासन ने नए संसद भवन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि जब देश मुश्किलों से गुजर रहा है तो ऐसे समय में इतनी बड़ी वित्तीय इच्छापूर्ति की क्या जरूरत थी।

Kamal Haasan Asks PM narendra Modi, why New Parliament When Half Of India Is Hungry | 'जब आधा हिंदुस्तान भूखा...नया संसद भवन क्यों?', कमल हासन ने पीएम मोदी पर उठाए ये सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।

Highlightsएक्टर और मक्कल नीधि माईम के नेता कमल हासन ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।हासन ने प्रधानमंत्री पर नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर निशाना साधा।

चेन्नई: देश में बनने जा रहे नए संसद को लेकर एक्टर और मक्कल नीधि माईम के नेता कमल हासन ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। हासन ने प्रधानमंत्री पर नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि जब देश मुश्किलों से गुजर रहा है तो ऐसे समय में इतनी बड़ी वित्तीय इच्छापूर्ति की क्या जरूरत थी। 

हासन ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोरोनावायरस के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अजीविका खो रहे हैं, 1000 करोड़ रुपये की नई संसद क्यों?  जब ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का निर्माण किया गया तो हजारों लोग मारे गए। लेकिन शासकों ने दावा किया कि लोगों की रक्षा करना आवश्यक था। संसद पर हजारों करोड़ का खर्च किया जा रहा है, जबकि भारत के आधे हिस्से में कोरोना के कारण आजीविका का नुकसान हुआ है?  किसकी रक्षा के लिए आप 1,000 करोड़ रुपये की संसद का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें।"

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।  संसद का यह नया भवन 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले 13.4 किमी लंबे राजपथ पर पड़ने वाले सरकारी भवनों के पुनर्निमाण या फिर पुनर्उद्धार किया जाना है। 

मालूम हो कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही यह चार मंजिला इमारत बिल्डिंग 64,500 वर्ग मीटर में फैली होगी और इसे बनाने में कुल 971 करोड़ का खर्च आएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कि इसका निर्माण कार्य अगस्त, 2022 यानी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक पूरा कर लिया जाएगा।

Web Title: Kamal Haasan Asks PM narendra Modi, why New Parliament When Half Of India Is Hungry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे