साधारण कार से राजस्थान के नए राज्यपाल सड़क पर निकले, बाइक पर बैठा बच्चा बोला- पापा देखो ये हैं नए राज्यपाल

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 9, 2019 14:29 IST2019-09-09T13:54:26+5:302019-09-09T14:29:48+5:30

Governor of Rajasthan: कलराज मिश्र के लिए राजभवन अतिथि गृह में अशोक स्तम्भ लगी गाड़ी लगाई तो उन्होंने यह कहते हुए मना किया कि हमें लोगों की सुविधा का ध्यान रखना है इसलिए साधारण गाड़ा लगाओ।

Kalraj Mishra takes oath as Governor of Rajasthan, He worshiped in modi dungari ganesh mandir | साधारण कार से राजस्थान के नए राज्यपाल सड़क पर निकले, बाइक पर बैठा बच्चा बोला- पापा देखो ये हैं नए राज्यपाल

Kalraj Mishra

Highlightsकलराज मिश्र ने सोमवार (09 सितंबर) को राज्यभवन में नए राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्होंने अपने दिन की शुरुआत गुलाबी नगरी के सबसे प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में दर्शन करके की।

कलराज मिश्र ने सोमवार (09 सितंबर) को राज्यभवन में नए राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। इससे पहले उन्होंने अपने दिन की शुरुआत गुलाबी नगरी के सबसे प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में दर्शन करके की। इस दौरान उनकी पत्नी सत्यवती मिश्रा भी साथ थीं। गणेश जी की पूजा करके दोनों लोगों ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की। 

वहीं, इसके बाद एक दिलचस्प नजारा सामने आया, जहां बाइक पर बैठे एक बच्चे ने अपने नए राज्यपाल को पहचान लिया और पिता को कहा कि पापा यही हमारे नए राज्यपाल है। 

दरअसल, हुआ यूं कि रायपुर के राम बाग सर्किल पर लाल बत्ती पर साधारण गाड़ी में बैठे थे। कलराज मिश्र को देखकर बाइक पर पीछे बैठा एक बच्चा जोर से बोला की पापा देखो यह नए राज्यपाल इस गाड़ी में बैठे हैं। बच्चा और पिता ही नहीं चौराहे पर हरी बत्ती होने का इंतजार कर रहा हर व्यक्ति राज्यपाल मिश्र को साधारण गाड़ी में बैठे और उनकी गाड़ी को लाल बत्ती पर खड़ी देखकर आश्यर्चचकित था।

जिस समय सोमवार को कलराज मिश्र के लिए राजभवन अतिथि गृह में अशोक स्तम्भ लगी गाड़ी लगाई तो उन्होंने यह कहते हुए मना किया कि हमें लोगों की सुविधा का ध्यान रखना है इसलिए साधारण गाड़ा लगाओ। मिश्र ने पुलिस जाब्ता लगाने को भी मना किया और आम आदमी की तरह राजभवन से निकले। इस दौरान कोई ट्रफिक नहीं रोका गया। लाल बत्ती पर उनकी गाड़ी रुकी रही। 

इस दौरान मिश्र की गतिविधि देखकर राजभवन के अधिकारी, पुलिस बल और आम आदमी भौचक्के रह गए। बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को जयपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर वायुयान से उतरते ही राज्यपाल मिश्र का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया था। 

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री मण्डल के सदस्यों का राज्यपाल से परिचय कराया। इस मौके पर राज्यपाल को आरएसी की बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। 

English summary :
Kalraj Mishra was take a oath as new Rajasthan Governor at Rajya Bhavan on Monday (09 September). Earlier, he started his day by visiting the most famous Moti Dungri Ganesh ji temple of Pink City.


Web Title: Kalraj Mishra takes oath as Governor of Rajasthan, He worshiped in modi dungari ganesh mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे