भारत के खिलाफ नारबेजी पर राहुल गांधी पीठ थपथपाते हैं लेकिन..., कालीचरण की गिरफ्तारी पर कैलाश विजवर्गीय ने विपक्ष पर साधा निशाना

By अनिल शर्मा | Published: January 4, 2022 12:30 PM2022-01-04T12:30:53+5:302022-01-04T12:44:00+5:30

मीडिया से बातचीत के दौरान कालीचरण की गिरफ्तारी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई संत अपने दिल के जज्बात बयां करता है तो उनके लिए बोलने का अधिकार सुरक्षित नहीं है।

Kailash Vijvargiya target congress on kalicharan maharaj arrest said rahul gandhi pats back on people who raise slogans against india | भारत के खिलाफ नारबेजी पर राहुल गांधी पीठ थपथपाते हैं लेकिन..., कालीचरण की गिरफ्तारी पर कैलाश विजवर्गीय ने विपक्ष पर साधा निशाना

भारत के खिलाफ नारबेजी पर राहुल गांधी पीठ थपथपाते हैं लेकिन..., कालीचरण की गिरफ्तारी पर कैलाश विजवर्गीय ने विपक्ष पर साधा निशाना

Highlightsकालीचरण की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगायाबीजेपी नेता ने कहा कि भारत के खिलाफ नारेबाजी करनेवालों की राहुल गांधी पीठ थपथपाते हैं

मध्य प्रदेशः रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर जेल में बंद कालीचरण को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि जब भारत के खिलाफ नारेबाजी होती है तो कांग्रेस से लेकर वाम, आप नेता तक जाकर लोगों की पीठ थपथपाते हैं। लेकिन संतों को लेकर राजनीति करते हैं। 

कालीचरण महाराज को 30 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसको लेकर इंदौरा में कालीचरण के समर्थन में नारेबाजी भी हुई। इन मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि संतों को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए लेकिन मैं मानता हूं कि संतों को भी अपनी भाषा की मर्यादा रखना चाहिए। 

कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को घेरा और कहा किएक ओर जहां देश में भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह जैसे नारे लगाने वालों के पीठ थपथपाने राहुल गांधी जाते हैं। कांग्रेस के बड़े नेता और आम आदमी पार्टी के नेताओं की पीठ थपथपाते हैं जो भारत के टुकड़े होने की बात करता है तो पूरा विपक्ष उनकी पीठ थपथपाने की बातें करता है। वहीं दूसरी ओर कोई संत अपने दिल के जज्बात बयां करता है तो उनके लिए बोलने का अधिकार सुरक्षित नहीं है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित करना, यह सब राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कांग्रेस की तरफ से किया जाता है।

गौरतलब है कि मंगलवार रायपुर की जिला अदालत ने कालीचरण महाराज की जमानत याचिका खारिज कर दी। कालीचरण के वकील ने एडीजे विक्रम प्रताप चंद्रा ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। कालीचरण 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं।

Web Title: Kailash Vijvargiya target congress on kalicharan maharaj arrest said rahul gandhi pats back on people who raise slogans against india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे