एजल, 19 जुलाई लोकसभा के पूर्व सदस्य के हरि बाबू ने सोमवार को मिजोरम के 22वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। के हरि बाबू ने पी एस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लिया है जिन्हें गोवा का राज्यपाल बनाया गया है।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति माइकल जोथानखुमा ने बाबू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जोरामथांगा और उनके कैबिनेट के सहयोगी के अलावा शीर्ष अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे । एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया ।
बाबू (68) आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं । वह 2014 में आंध्र प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बने और उसी साल वह लोकसभा के लिये विशाखापट्टनम से निर्वाचित हुये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।