Madhavi Raje Passes Away: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, सीएम योगी और कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 15, 2024 12:19 IST2024-05-15T11:58:46+5:302024-05-15T12:19:33+5:30

Jyotiraditya Scindia Mother Madhavi Raje Death: पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं।

Jyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje passes away delhi aiims She was unwell past three months | Madhavi Raje Passes Away: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, सीएम योगी और कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

file photo

HighlightsJyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje: सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली। Jyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje: पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं।Jyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।

Jyotiraditya Scindia Mother Madhavi Raje Dies: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं। पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था। निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले दो सप्ताह से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। 

माधवी राजे सिंधिया कौन थीं?

माधवी राजे सिंधिया प्रमुख राजनेता माधवराव सिंधिया की पत्नी थीं, जिन्होंने संसद सदस्य और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया।

माधवी राजे सिंधिया स्वयं एक शाही परिवार से थीं और उन्हें ग्वालियर शाही परिवार की राजमाता (रानी माँ) के रूप में जाना जाता था।

ग्वालियर में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनका परिवार, सिंधिया, पीढ़ियों से भारतीय राजनीति और समाज में प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नमन किया। कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दुख जताया। ट्वीट कर कहा कि स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। “भावपूर्ण श्रद्धांजली”

English summary :
Jyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje passes away delhi aiims She was unwell past three months


Web Title: Jyotiraditya Scindia mother Madhavi Raje passes away delhi aiims She was unwell past three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे