जस्टिस एन वेंकट रमण होंगे भारत के 48वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

By विनीत कुमार | Published: April 6, 2021 10:58 AM2021-04-06T10:58:35+5:302021-04-06T11:25:13+5:30

जस्टिस एन वेंकट रमण भारत के 48वें चीफ जस्टिस होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।

Justice NV Ramana appointed next CJI by president Ram Nath Kovind | जस्टिस एन वेंकट रमण होंगे भारत के 48वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

जस्टिस एन वेंकट रमण अगले CJI के तौर पर नियुक्त किए गए (फाइल फोटो)

Highlightsजस्टिस एन वेंकट रमण 24 अप्रैल को भारत के मुख्य न्यायाधिश के तौर पर अपना कार्यकाल संभालेंगे मौजूदा चीफ जस्टिस शरद अरविंग बोबडे ने हाल में जस्टिस रमण को CJI बनाए जाने की सिफारिश की थीआंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के हैं जस्टिस रमण, दिल्ली हाई कोर्ट में भी मुख्य न्यायाधिश रह चुके हैं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एन वेंकट रमण को सुप्रीम कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस (CJI) नियुक्त किया है। वे भारत के 48वें CJI होंगे। उनके नाम की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी।

दरअसल हाल ही में मौजूदा चीफ जस्टिस शरद अरविंग बोबडे ने उनके नाम की सिफारिश की थी। नियमों के मुताबिक, मौजूदा सीजेआई अपनी सेवानिवृत्ति के एक महीने पहले, अपने उत्तराधिकारी को लेकर एक सिफारिश भेजते हैं।

जस्टिस बोबडे  23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। वहीं, एन वेंकट रमण वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज हैं। भारत के अगले चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस रमण का कार्यकाल लगभग 16 महीने का होगा। वह 26 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।

जस्टिस एन वेंकट रमण के बारे में जानिए

आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के पुन्नावरम गांव में 27 अगस्त 1957 में जन्मे न्यायाधीश रमण ने 10 फरवरी 1983 को वकील के तौर पर पंजीकरण कराया था। वह 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए और उन्होंने 10 मार्च 2013 से 20 मई 2013 तक आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम किया। 

जस्टिस रमण को दो सितंबर 2013 को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर पदोन्नत किया गया और 17 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Justice NV Ramana appointed next CJI by president Ram Nath Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे