न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने जन्मदिन पर कहा : फैसला करना मेरी जिंदगी है

By भाषा | Published: November 11, 2020 10:53 PM2020-11-11T22:53:40+5:302020-11-11T22:53:40+5:30

Justice Chandrachud said on his birthday: it is my life to decide | न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने जन्मदिन पर कहा : फैसला करना मेरी जिंदगी है

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने जन्मदिन पर कहा : फैसला करना मेरी जिंदगी है

नयी दिल्ली, 11 नवंबर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अर्नब गोस्वामी मामले में दिन भर चली लंबी सुनवाई के बाद कहा कि मामलों में फैसला करना ‘‘मेरी जिंदगी’’ है और ‘‘मैं इससे प्यार करता हूं।’’

बुधवार को 61 वर्ष के हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे, जिन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि जन्मदिन मनाने के लिए यह ‘‘खराब दिन’’ था।

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक की तरफ से पेश हुए साल्वे ने सुनवाई के बिल्कुल अंत में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सुनवाई में पूरा दिन लग गया।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘नहीं, नहीं। इसे बिताने का वास्तव में यह बेहतर तरीका है। मैं फैसला देने के लिए अदालत में हूं और यह मेरी जिंदगी है और मैं इससे प्यार करता हूं।’’

इस अवसर पर बधाई देने के लिए उन्होंने सभी वकीलों को धन्यवाद दिया।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ नौ नवंबर 2022 को भारत के प्रधान न्यायाधीश बनेंगे और दस नवंबर 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे।

पीठ में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी भी थीं। पीठ ने बुधवार को गोस्वामी और दो अन्य को आत्महत्या के लिए उकसाने के 2018 के मामले में अंतरिम जमानत दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Justice Chandrachud said on his birthday: it is my life to decide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे