बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता 25000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:52 IST2021-12-09T19:52:53+5:302021-12-09T19:52:53+5:30

Junior Engineer of Electricity Department arrested taking bribe of Rs 25000 | बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता 25000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता 25000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बेगूसराय, नौ दिसंबर बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बेगूसराय जिले में बिजली विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता नीरज कुमार को बृहस्पतिवार को 25000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नयागाँव थाना अंतर्गत सफापुर गांव निवासी सर्वेश कुमार ने 22 नवंबर को शिकायत दर्ज करायी कि सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी और कनीय अभियंता नीरज कुमार द्वारा विद्युत बिल का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

सत्यापन कराए जाने के के क्रम में आरोपी नीरज कुमार द्वारा 25000 रूपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को नीरज कुमार को रिश्वत लेते बेगूसराय पॉवर हॉडस चौक के समीप गिरफ्तार कर लिया ।

अभियुक्त को पूछताछ के बाद भागलपुर जिला स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior Engineer of Electricity Department arrested taking bribe of Rs 25000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे