गुजरात: जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों ने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 20, 2022 11:18 IST2022-09-20T11:16:09+5:302022-09-20T11:18:43+5:30

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधीनगर के पास भाजपा के किसान मोर्चा कार्यक्रम में ई-बाइक को हरी झंडी दिखाने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही लोग हैं जिन्होंने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है लेकिन भाजपा ने किसानों को समझकर उनके दर्द को कम करने का काम किया है।

JP Nadda hits out at Opposition in Gujarat says few people have always done politics in name of farmers | गुजरात: जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों ने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है

गुजरात: जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों ने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है

Highlightsअपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा प्रमुख कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे।भाजपा अध्यक्ष का मंगलवार और बुधवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय महापौरों के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेने का कार्यक्रम है।जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है।

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जेपी नड्डा ने मंगलवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है। दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे नड्डा ने कहा, "कुछ ही लोग हैं जिन्होंने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को समझकर उनके दर्द को कम करने का काम किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सिर्फ भाजपा के नेता ही जनता के बीच जा सकते हैं और कह सकते हैं कि हमने आपके लिए काम किया है।" भाजपा अध्यक्ष ने यह टिप्पणी राज्य की राजधानी गांधीनगर के पास भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा कार्यक्रम में ई-बाइक को हरी झंडी दिखाने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए की।

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा प्रमुख कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात नड्डा का दौरा इस साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है। भाजपा अध्यक्ष का मंगलवार और बुधवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय महापौरों के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। 

पांच सितारा होटल में होने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहेंगे। भाजपा महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने संवाददाताओं को बताया कि नड्डा दिन में बाद में राजकोट भी जाएंगे और शहरी, पंचायत और सहकारी निकायों में भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। नड्डा बाद में पड़ोसी मोरबी शहर जाएंगे जहां उनका शाम को रोड शो करने का कार्यक्रम है।

Web Title: JP Nadda hits out at Opposition in Gujarat says few people have always done politics in name of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे