लाइव न्यूज़ :

जानिए जगत प्रकाश नड्डा के बारे में, बिहार में जन्म, हिमाचल प्रदेश से राजनीति

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 17, 2019 20:51 IST

नड्डा का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को बिहार के पटना में हुआ था। उन्होंने पटना के कॉलेज से स्नातक किया है और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा पटना विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

Open in App
ठळक मुद्दे2014 में मोदी सरकार में उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का जिम्मा मिला था।1977 में छात्र संघ चुनाव में वह पटना यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी चुने गए। 13 सालों तक वह विद्यार्थी परिषद में ऐक्टिव रहे।वह 1983-1984 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद के पहले अध्यक्ष बने। 1986 से 1989 तक नड्डा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रहे।

जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। दिल्ली में सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता माने जाते हैं।

2014 में मोदी सरकार में उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का जिम्मा मिला था। इस बार 2019 में उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि वह अगले भाजपा अध्यक्ष हो सकते हैं। जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को बिहार के पटना में हुआ था। उन्होंने पटना के कॉलेज से स्नातक किया है और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा पटना विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

1977 में छात्र संघ चुनाव में वह पटना यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी चुने गए

जिस वक्त बिहार में स्टूडेंट मूवमेंट चरम पर था, उस दौर में जेपी नड्डा की उम्र 15-16 साल थी। मगर इसी उम्र में नड्डा ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद वह छात्र राजनीति में सक्रिय हुए और एबीवीपी के साथ जुड़े। 1977 में छात्र संघ चुनाव में वह पटना यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी चुने गए। 13 सालों तक वह विद्यार्थी परिषद में ऐक्टिव रहे।

1983-1984 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद के पहले अध्यक्ष बने

नड्डा को साल 1982 में उनके पैतृक राज्य हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थी परिषद का प्रचारक बना कर भेजा गया। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई भी शुरू की। तेज तर्रार जेपी नड्डा हिमाचल के उस दौर के छात्रों में काफी लोकप्रिय हुए। नड्डा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार छात्र संघ चुनाव हुआ और उसमें विद्यार्थी परिषद को संपूर्ण जीत हासिल हुई। उस दौर में वह 1983-1984 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद के पहले अध्यक्ष बने। 1986 से 1989 तक नड्डा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रहे।

बिलासपुर से जीते विधानसभा का पहला चुनाव

1993 में नड्डा ने चुनावी राजनीति की तरफ रुख किया और अपने पहले ही चुनाव में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बिलासपुर के विधायक के रूप में कदम रखा। इस चुनाव में पार्टी के प्रमुख नेताओं की हार के कारण नड्डा को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया।

1998 में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर नड्डा ने स्वास्थय मंत्रालय का कार्यभार संभाला। बाद में 2007 की बीजेपी सरकार में नड्डा वन पर्यावरण और संसदीय मामलों के मंत्री रहे। नड्डा को संगठन का आदमी माना जाता है इसलिए नड्डा ने मंत्रालय से इस्तीफा दिया और राष्ट्रीय टीम का रुख किया। वह नितिन गडकरी की टीम में राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रहे।

लो-प्रोफाइल रहने वाले नड्डा को बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं का समर्थन हासिल है

राजनाथ सिंह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उन्हें दोबारा राष्ट्रीय महासचिव चुना गया। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान संगठन की जिम्मेदारी संभालने से लेकर और भी कई काम उन्होंने बखूबी निभाए। टिकट आवंटन के समय भी उनकी योग्यता पार्टी के काम आई। खास बात यह रही कि वह किसी भी खेमे से नहीं जुड़े और बीजेपी का हर धड़ा उनकी संगठन शक्ति को मानता है। लो-प्रोफाइल रहने वाले नड्डा को बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं का समर्थन हासिल है।

पीएम मोदी-अमित शाह की गुड बुक में शामिल 

नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की गुड बुक में शामिल हैं। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मोदी जब हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, तब से मोदी और नड्डा के बीच समीकरण काफी अच्छा है। दोनों अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय में बने आउट हाउस में रहते थे। जब अमित शाह जनरल सेक्रेटरी थे तब नड्डा पार्टी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा में काम कर चुके हैं।

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेपी नड्डाअमित शाहनरेंद्र मोदीराजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित