पत्रकार की पत्‍नी ने दी आत्‍मदाह की चेतावनी

By भाषा | Updated: November 29, 2020 18:21 IST2020-11-29T18:21:53+5:302020-11-29T18:21:53+5:30

Journalist's wife warns of suicide | पत्रकार की पत्‍नी ने दी आत्‍मदाह की चेतावनी

पत्रकार की पत्‍नी ने दी आत्‍मदाह की चेतावनी

बलरामपुर (उप्र), 29 नवम्बर बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पत्रकार और उसके मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत के मामले में पत्रकार की पत्नी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक की पत्नी विभा सिंह ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ''दो दिन में घटना का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो मैं अपने बच्‍चों समेत आत्‍मदाह कर लूंगी।''

विभा सिंह ने कहा, ''घर आए अधिकारियों ने मुझे भरोसा दिलाया है कि दो दिन में घटना का खुलासा कर दिया जायेगा, लेकिन पुलिस की बात पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है।''

उल्‍लेखनीय है कि शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के कलवारी गांव में स्थित अपने मकान में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक और उनके मित्र पिंटू साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई थी। राकेश के पिता ने अपने पुत्र की हत्‍या का आरोप लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalist's wife warns of suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे