ठळक मुद्देपंजाब के फगवाड़ा में कोविड-19 से मर गयी छह माह की बच्ची के चाचा से बृहस्पतिवार को भेंट करने एवं उसका साक्षात्कार करने वाले चार पत्रकारों को घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया है। बच्ची के चाचा को पहले ही स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में अपने घर में पृथक-वास में रख दिया गया था क्योंकि वह अपनी भतीजी के करीब संपर्क में आया था।
पंजाब के फगवाड़ा में कोविड-19 से मर गयी छह माह की बच्ची के चाचा से बृहस्पतिवार को भेंट करने एवं उसका साक्षात्कार करने वाले चार पत्रकारों को घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया है।
जोहल के उप संभागीय मजिस्ट्रेट गुरविंदर सिंह और फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. कमल किशोर ने इसकी पुष्टि की है। बच्ची के चाचा को पहले ही स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में अपने घर में पृथक-वास में रख दिया गया था क्योंकि वह अपनी भतीजी के करीब संपर्क में आया था।
उस बच्ची को फगवाड़ा, जालंधर और लुधियाना के अस्पतालों और बाद में चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार को बच्ची की मृत्यु हो गई थी।