भाजपा के दिवंगत नेता के बारे में पोस्ट लिखने वाले पत्रकार, कार्यकर्ता रासुका के तहत पुन: गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:35 IST2021-05-18T20:35:33+5:302021-05-18T20:35:33+5:30

Journalist, writer writing post about late BJP leader, arrested again under activist Rasuka | भाजपा के दिवंगत नेता के बारे में पोस्ट लिखने वाले पत्रकार, कार्यकर्ता रासुका के तहत पुन: गिरफ्तार

भाजपा के दिवंगत नेता के बारे में पोस्ट लिखने वाले पत्रकार, कार्यकर्ता रासुका के तहत पुन: गिरफ्तार

इम्फाल, 18 मई मणिपुर पुलिस ने राज्य के भाजपा प्रमुख एस टिकेंद्र सिंह के पिछले हफ्ते निधन के बाद कथित तौर पर उनसे जुड़ी कुछ व्यंग्यात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम और कार्यकर्ता इरेंद्रो लिचोमबाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत फिर से गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले भी दोनों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी।

उल्लेखनीय है कि सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले हफ्ते निधन हो गया था। दोनों आरोपियों ने फेसबुक पर श्रद्धांजलि देते हुए अलग-अलग पोस्ट में लिखा था कि गाय का गोबर या गोमूत्र कोविड-19 से बचाव नहीं करते हैं।

कई भाजपा नेता पहले दावे कर चुके हैं कि गोमूत्र कोविड-19 समेत विभिन्न बीमारियों से बचाव करता है।

भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष ऊषम देबान सिंह और महासचिव पी. प्रेमानंद मीतेई ने वांगखेम और लिचोमबाम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों को सोमवार को जमानत मिल गई लेकिन इसके बाद सरकार ने उन्हें फिर से गिरफ्तार करने के लिए उन पर रासुका लगा दिया।

इम्फाल वेस्ट के जिला मजिस्ट्रेट किरन कुमार ने अपने आदेश में कहा कि जमानत पर रिहा करने पर वे दोनों राज्य की सुरक्षा और लोक व्यवस्था के लिहाज से नुकसानदायक गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं ।

समाचार पोर्टल ‘फ्रंटलाइन मणिपुर’ से जुड़े पत्रकार वांगखेम को भाजपा की आलोचना करने पर पहले भी दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है।

लिचोमबाम राजनीतिक संगठन ‘पीपल्स रिसर्जेंस ऐंड जस्टिस अलायंस’ के समन्वयक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalist, writer writing post about late BJP leader, arrested again under activist Rasuka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे