लाइव न्यूज़ :

Mumbai Migrant Crisis: गलत खबर दिखाने के आरोप में मराठी चैनल का पत्रकार गिरफ्तार, कल होगी कोर्ट में पेशी

By सुमित राय | Updated: April 15, 2020 20:41 IST

मुंबई के बांद्रा में रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर एकत्र हो गए थे।

Open in App

मुंबई में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के प्रदर्शन के एक दिन बाद पुलिस ने विशेष ट्रेनों की खबर देने वाला एक मराठी समाचार चैनल का पत्रकार गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर इस पत्रकार के रिपोर्ट के कारण ही मुंबई के बांद्रा में मंगलवार को प्रवासी कामगारों की भीड़ जमा हो गई थी।

रिपोर्टर ने खबर में बताया था कि ट्रेन सेवाएं बहाल होंगी, जिसके कारण उपनगर बांद्रा में मंगलवार को प्रवासी कामगार उमड़ पड़े थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले से आरोपी राहुल कुलकर्णी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे मुंबई लेकर आई है और उसे कल यानि गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन IX) अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, "राहुल कुलकर्णी (एक टीवी चैनल के पत्रकार) को मंगलवार को बांद्रा में जमा हुई भीड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पत्रकार पर विशेष ट्रेनों के शुरू करने के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के आरोपी राहुल कुलकर्णी को हिरासत में ले लिया गया है और फिर मुंबई लागाय गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में एक खबर में कुलकर्णी ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों के लिए जन साधारण विशेष ट्रेनें बहाल होंगी। अधिकारी ने बताया कि उस पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 117 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे। इनमें से अधिकतर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया था।

इस मामले में नवी मुंबई के निवासी विनय दुबे को भी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भ्रामक संदेश पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 21 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। उससे फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके पोस्ट को लेकर पूछताछ की गई।

अधिकारी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने मांग की थी कि महाराष्ट्र सरकार ऐसे प्रवासियों के जाने की व्यवस्था करे, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं और अपने मूल स्थानों पर वापस जाना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट भी किया था और धमकी दी थी कि प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर ले जाने के लिए अगर 18 अप्रैल तक ट्रेनों की व्यवस्था नहीं की गई तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

दुबे को शुरू में नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद में उसे उपनगरीय बांद्रा की पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने, नफरत का भाव बढ़ाने), 117 (अपराध करने के लिए भड़काने), 188 (सरकारी सेवक के आदेश का पालन नहीं करना), 269 , 270 (लापरवाही और बीमारी का संक्रमण फैलाने के लिए गलत बर्ताव करना) तथा महामारी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

टॅग्स :मुंबईकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन