पीएम मोदी से जब बोले जो बाइडन- 'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए', बताई अपनी ये अजीबोगरीब मुश्किल

By विनीत कुमार | Published: May 21, 2023 10:13 AM2023-05-21T10:13:49+5:302023-05-21T10:19:45+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल जापान दौरे पर हैं। इस दौरे में क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लेना चाहिए।

Joe Biden said to PM Narendra Modi- 'I should take your autograph', telld his strange difficulty | पीएम मोदी से जब बोले जो बाइडन- 'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए', बताई अपनी ये अजीबोगरीब मुश्किल

पीएम मोदी से जो बाइडन ने कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए (फोटो- ट्विटर)

हिरोशिमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। खासकर दुनिया भर के देशों में जहां-जहां भी भारतीय हैं, वहां पीएम मोदी को लेकर एक अलग क्रेज नजर आता है। इसकी तस्दीक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी जापान के हिरोशिमा में क्वाड मीटिंग के दौरान कर दी। दरअसल मीटिंग के बीच में जो बाइडन ने बातों-बातों में कह दिया उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बता दी।

जो बाइडन ने पीएम मोदी से बताई अपनी मुश्किल

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मीटिंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए और कहा कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रधानमंत्री की अगले महीने की यात्रा के दौरान कई लोग उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं। बाइडन ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में इसके लिए अनुरोध मिल रहे हैं और इससे निपटने में उन्हें खासी मुश्किल भी हो रही है।

इस बातचीत के दौरान वहीं मौजूद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भी अपनी मुश्किल बताई और कहा कि सिडनी में उन्हें भी ऐसी मुश्किल पेश आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि पीएम मोदी के इवेंट के लिए सिडनी में 20,000 की क्षमता वाला कम्युनिटी रिसेप्शन है, लेकिन वह भी सभी अनुरोधों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।

इस पर जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, 'आप मेरे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम आपके साथ रात्रिभोज करेंगे। पूरे देश से हर कोई आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको अगर लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, तो मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनसे लंबे समय से बात नहीं हुई। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी फोन कर रहे हैं। आप अमेरिका में बहुत लोकप्रिय हैं।'

जो बाइडन ने जब पीएम मोदी से मांगा ऑटोग्राफ

इसी बातचीत के बीच ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने हाल में अपने भारत दौरे का जिक्र किया और बताया कि कैसे गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया था। इस पर जो बाइडेन पीएम मोदी से बोल पड़े- 'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सात के जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में हैं। प्रधानमंत्री अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पूर्वी एशियाई देश का दौरा कर रहे हैं। जापान शक्तिशाली समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 

Web Title: Joe Biden said to PM Narendra Modi- 'I should take your autograph', telld his strange difficulty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे