नई दिल्ली, 24 अगस्त: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में साल 2019-20 सेशन से मैनेजमेंट स्कूल शुरू होने वाला है। इस नए मैनेजमेंट स्कूल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। नए मैनेजमेंट स्कूल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रिन्योरशिप होगा। गुरुवार (23 अगस्त) को जेनएयू एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया है।
गुरुवार को जेएनयू में 275वीं ईसी मीटिंग हुई थी। मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद भी किया गया। साथ ही अगले साल शुरू होने वाले नए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रिन्योरशिप का नाम अटल जी के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम 44 नए अटल इंटर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया दिया है। बता दें कि राज्य में अभी 199 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, 359 राजकीय इंटर कॉलेज और 166 पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श इंटर कॉलेज मौजूद हैं। 44 अटल इंटर कॉलेज खुलने के बाद उत्तर प्रदेश का कोई भी विधानसभा ऐसा नहीं होगा, जहां इंटर कॉलेज ना हो।