जेएनयू का केन्द्रीय पुस्तकालय कोविड-19 के मद्देनजर अभी बंद ही रहेगा

By भाषा | Updated: June 21, 2021 11:49 IST2021-06-21T11:49:26+5:302021-06-21T11:49:26+5:30

JNU's central library will remain closed in view of Kovid-19 | जेएनयू का केन्द्रीय पुस्तकालय कोविड-19 के मद्देनजर अभी बंद ही रहेगा

जेएनयू का केन्द्रीय पुस्तकालय कोविड-19 के मद्देनजर अभी बंद ही रहेगा

नयी दिल्ली, 21 जून जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने घोषणा की कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए डॉ. बीआर आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय फिलहाल बंद ही रहेगा। छात्रों के पुस्कालय खोलने की मांग के बाद यह घोषणा की गई है।

विश्वविद्यालय ने 11 जून को कहा था कि सरकार के आदेशों के अनुरूप पुस्तकालय खोला जाएगा।

हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को कहा गया, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और दिल्ली सरकार द्वारा घोषित कर्फ्यू के मद्देनजर डॉ. आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय अगले आदेश तक बंद रहेगा।’’

इस महीने की शुरुआत में, विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोप लगाया था कि कुछ छात्रों ने पुस्तकालय में घुसकर सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई की और उसके बाद उन्होंने डॉ. बीआर आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय पर ‘‘कब्जा’’ कर लिया। कथित तौर पर सुविधा में सेंध लगाने और वहां के कर्मचारियों के साथ झड़प करने के मामले में उसने छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNU's central library will remain closed in view of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे