जेएनयू छात्रसंघ का दावा, पुलिस ने की पांच जनवरी को भीड़ की उपस्थिति की सूचना की अनदेखी

By भाषा | Published: January 11, 2020 07:54 PM2020-01-11T19:54:12+5:302020-01-11T19:54:12+5:30

जेएनयू छात्रसंघ ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘उन्होंने दोपहर तीन बजे इसकी सूचना दी और तीन बजकर सात मिनट पर पुलिस इसे पढ़ चुकी थी, बावजूद इसकी अनदेखी की गई।’’

JNU Students' Association claims that the police ignored the information of the presence of the mob on January 5 | जेएनयू छात्रसंघ का दावा, पुलिस ने की पांच जनवरी को भीड़ की उपस्थिति की सूचना की अनदेखी

जेएनयू छात्रसंघ का दावा, पुलिस ने की पांच जनवरी को भीड़ की उपस्थिति की सूचना की अनदेखी

Highlightsजेएनयू छात्रसंघ ने पुलिस पर आरोप लगाया छात्रसंघ ने कहा, ‘‘हमलावरों ने साबरमती छात्रावास के चुनिंदा कमरों को निशाना बनाया

 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस को पांच जनवरी को हिंसा होने से बहुत पहले भीड़ के जमा होने की सूचना दी गई थी जिसकी उसने अनदेखी की।

जेएनयू छात्रसंघ ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘उन्होंने दोपहर तीन बजे इसकी सूचना दी और तीन बजकर सात मिनट पर पुलिस इसे पढ़ चुकी थी, बावजूद इसकी अनदेखी की गई।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि छात्राओं और छात्रसंघ पदाधिकारियों पर हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के लोग शामिल हैं।

छात्रसंघ ने कहा कि अभाविप सदस्यों ने चार जनवरी को भी छात्राओं के साथ मारपीट की थी और जब छात्रसंघ महासचिव सतीश चंद्र यादव ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

छात्रसंघ ने कहा, ‘‘हमलावरों ने साबरमती छात्रावास के चुनिंदा कमरों को निशाना बनाया और यहां तक की छात्राओं को बालकनी से बाहर फेंक दिया लेकिन उन्होंने अभाविप कार्यकर्ताओं के कमरों को नहीं छुआ।’’ 

Web Title: JNU Students' Association claims that the police ignored the information of the presence of the mob on January 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे