JNU Protest: शशिभूषण समद के चाचा हैं BJP नेता, कहा-मेरा बेटा देशद्रोही कैसे हो गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2019 12:45 IST2019-11-21T12:45:52+5:302019-11-21T12:45:52+5:30

18 नवंबर को संसद मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के छात्रों को बुरी तरह पीटा है।

jnu student shashi bhushan samad uncle anil pandey is district president of bjp kisan morcha | JNU Protest: शशिभूषण समद के चाचा हैं BJP नेता, कहा-मेरा बेटा देशद्रोही कैसे हो गया

जेएनयू के छात्र शशिभूषण समद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

Highlightsजेएनयूएसयू पार्षद शशिभूषण समद ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने स्ट्रीट लाइट बुझाकर उन्हेंं बुरी तरह मारा-पीटा। दिल्ली पुलिस के बर्बरता के शिकार शशिभूषण ‘समद’ के चाचा बीजेपी नेता है।

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे आंदोलन में दिल्ली पुलिस के बर्बरता के शिकार शशिभूषण ‘समद’ के चाचा बीजेपी नेता है। समद के चाचा अनिल पांडेय संतकबीरनगर के भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपना दर्द फेसबुक के जरिए बयां किया है।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "जेएनयू के छात्रों द्वारा कल के आंदोलन में मेरा बेटा शशि भूषण पांडेय भी पुलिस के तांडव का शिकार हुआ उसे गम्भीर अवस्था में एम्स में भर्ती किया गया मै अनिल पांडेय संत कबीर नगर जिले का भाजपा किसान मोर्चा का जिला अध्यक्ष हूं मेरा परिवार जन संघ के समय से साथ है जो लोग कहते है की जेएनयू वाले देश द्रोही है वह हमे बताए कि मेरा परिवार क्या है? आज हमारे बेटे को चोट लगी है इसका जिम्मेदार कौन है जेएनयू में गरीब परिवार के मेधावी छात्र अध्ययन करते है देशद्रोही नहीं सब हमारे और आपके परिवार के है आप लोग दुआ करे कि हमारा बेटा जल्दी स्वस्थ हो।"

18 नवंबर को संसद मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने छात्रों को बुरी तरह पीटा है। जेएनयूएसयू पार्षद शशिभूषण समद ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने स्ट्रीट लाइट बुझाकर उन्हेंं बुरी तरह मारा-पीटा। साथ ही उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि अंधा है तो प्रोटेस्ट में क्यों आया।

 

Web Title: jnu student shashi bhushan samad uncle anil pandey is district president of bjp kisan morcha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे