जेएनयू यौन शोषण मामले में प्रोफेसर पर कई और छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, जांच जारी

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 19, 2018 23:19 IST2018-03-19T23:19:50+5:302018-03-19T23:19:50+5:30

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा है, मामले की कानूनी रूप से जांच जारी है। कानून के मुताबिक ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

JNU professor in sexual abuse case and charges imposed by girl students, investigations continue | जेएनयू यौन शोषण मामले में प्रोफेसर पर कई और छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, जांच जारी

जेएनयू यौन शोषण मामले में प्रोफेसर पर कई और छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, जांच जारी

नई दिल्ली, 19 मार्च। जेएनयू यौन शोषण मामले में कुछ और छात्राओं ने कथित आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि, सभी कथित आरोपियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। हमें कुछ और छात्राओं ने इस प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा है, मामले की कानूनी रूप से जांच जारी है। कानून के मुताबिक ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच दक्षिण-पूर्वी दिल्ली  डीसीपी (अतिरिक्त उपायुक्त) की निगरानी में चल रही है। 



इससे पहले सोमवार देर शाम को इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे छात्र वसंत कुंज पुलिस स्टेशन तक पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। 

प्रोफेसर अतुल जौहरी पर छात्राओं को छेड़ने का आरोप लगा है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है। अतुल जौहरी साइंस के प्रोफेसर हैं और उन पर आरोप है कि वह कक्षा में पढ़ाते समय अश्लील बातें और छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं। इसको लेकर पिछले कई दिनों से छात्राएं प्रदर्शन करती आ रही हैं। 

प्रोफेसर से परेशान छात्राएं वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं और पुलिस ने अतुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के साथ केस दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, छात्राएं शनिवार को दिल्ली महिला आयोग का रुख कर चुकी हैं।

 

Web Title: JNU professor in sexual abuse case and charges imposed by girl students, investigations continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे