इस महीने के अंत में होगा जेएनयू का दीक्षांत समारोह

By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:22 IST2021-09-06T20:22:15+5:302021-09-06T20:22:15+5:30

JNU convocation to be held at the end of this month | इस महीने के अंत में होगा जेएनयू का दीक्षांत समारोह

इस महीने के अंत में होगा जेएनयू का दीक्षांत समारोह

नयी दिल्ली, छह सितंबर दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का दीक्षांत समारोह इस महीने के अंत में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार ने सोमवार को दी।

फेसबुक पर लाइव सत्र के दौरान कुमार और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों के तमाम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति से लेकर छात्रावास आवंटित करने, ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने और छात्रावासों की मरम्मत सहित तमाम सवाल पूछे।

ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के सवाल पर कुमार ने कहा,‘‘ कई लोग कह सकते हैं कि स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन स्कूल और विश्वविद्यालय में अंतर है। हमारे विश्वविद्यालय में पूरे देश से विद्यार्थी आते हैं और उनमें से कई उन इलाकों में हो सकते हैं जहां पर कोविड-19 का प्रकोप अब भी है। स्कूलों में विद्यार्थी नजदीक के ही होते हैं और अधिकतर एक ही इलाके से आते हैं। इस बात की सलाह नहीं दी जा सकती कि बड़ी संख्या में लोग परिसर में रहे और संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो।’’

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय सितंबर के अंत में दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा और इसकी अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNU convocation to be held at the end of this month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे