जेएनयू ने 24 छात्रों के संक्रमित होने के बाद अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा

By भाषा | Updated: April 9, 2021 20:16 IST2021-04-09T20:16:19+5:302021-04-09T20:16:19+5:30

JNU asks authorities to be cautious after 24 students are infected | जेएनयू ने 24 छात्रों के संक्रमित होने के बाद अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा

जेएनयू ने 24 छात्रों के संक्रमित होने के बाद अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शुक्रवार को अधिकारियों को परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए चौकस रहने और सभी जरूरी कदम उठाने को कहा।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि परिसर में वर्तमान में संक्रमण के 27 मामले हैं जिनमें से 24 छात्र हैं।

महामारी की शुरुआत के बाद से जेएनयू में संक्रमण के 281 मामले आ चुके हैं और कर्मचारियों, उनके परिवारों और पेंशन लाभार्थियों के बीच पांच लोगों की मौत हुई।

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने अधिकारियों और परिसर में रहने वालों को कई तरह के निर्देश दिए हैं जिसमें मास्क पहनने, हाथ साफ करने, उचित दूरी बनाए रखने समेत कई अन्य नियमों के पालन के लिए कहा गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘छात्रावासों के वार्डन चौकस रहेंगे और कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन करवाने के लिए सभी जरूरती कदम उठाया जाना सुनिश्चित करेंगे।’’

यह भी सलाह दी गयी है कि निर्देशों के पालन के लिए छात्रावासों के छात्रों को जागरूक करने के लिए छात्रावास स्तर पर एक समिति भी बनायी जाएगी।

परिसर के उत्तरी द्वार के जरिए ही आगंतुकों की आवाजाही हो पाएगी।

विश्वविद्यालय ने सुरक्षा गार्ड से बिना मास्क के घूमने वालों की तस्वीरें लेने को कहा है और जोर दिया कि जुर्माना लगाने समेत उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

विश्वविद्यालय ने दुकानदारों, कैंटीन के कर्मचारियों और अन्य लोगों से हर समय मास्क पहनने के नियमों का पालन करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNU asks authorities to be cautious after 24 students are infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे