लाइव न्यूज़ :

जेकेएपी के उपाध्यक्ष उस्मान माजिद ने आतंकी खतरों के बारे में उपराज्यपाल को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: August 29, 2021 16:45 IST

Open in App

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री उस्मान माजिद ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आतंकवादियों द्वारा आईईडी और बारूदी सुरंग के इस्तेमाल के बारे में आशंका व्यक्त की है और इससे निपटने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। माजिद ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को लिखे एक पत्र में इन चिंताओं से अवगत कराया है। माजिद पर 2005 में एक कार बम धमाके सहित जानलेवा हमले के कई प्रयास हो चुके हैं। जेकेएपी के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं इन अफवाहों से चिंतित हूं। ऐसा लगता है कि (अफगानिस्तान में) तालिबान के आने के बाद वे (आतंकवादी) आईईडी और बारूदी सुरंग विस्फोट की साजिश रच रहे हैं।’’ माजिद ने उपराज्यपाल को पत्र में लिखा है, ‘‘मुझे विश्वास है कि सरकार और संबंधित एजेंसियों को इस आसन्न खतरे का अच्छी तरह अंदाजा होगा, और उन्होंने इसका मुकाबला करने के लिए योजना तैयार कर ली होगी।’’ माजिद ने कहा कि हो सकता है कि उनका आकलन गलत अनुमान पर आधारित हो, लेकिन फिर भी चौकसी बरतनी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व विधायक माजिद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जेकेएपी में शामिल हो गए थे। माजिद ने कहा कि उनका आकलन देश विरोधी तत्वों द्वारा फैलायी जा रही अफवाह पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह मेरे लिए जीवन और मृत्यु का मामला है, मैं इसे हल्के में नहीं ले सकता...मैं इन क्रूर, बर्बर देश विरोधी तत्वों की ‘हिट लिस्ट’ में सबसे ऊपर हूं, यह किसी से छिपा नहीं है।’’ अपने सहयोगियों के साथ 1995 में भारत समर्थक अवामी लीग बनाने के लिए हथियार छोड़ने के बाद पिछले 26 वर्षों के दौरान खुद पर कई बार हुए हमलों का जिक्र करते हुए, माजिद ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के गरूरा गांव में उनके घर को बार-बार निशाना बनाया गया और उनके रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा गया। माजिद के भाई, हाजी गुलाम नबी की दिसंबर 2002 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि वह खुद 16 नवंबर 2005 को सचिवालय के रास्ते में टीआरसी श्रीनगर के पास बम विस्फोट में बच गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतकश्मीर में भयानक सर्दी का आगाज, श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात -3.2 डिग्री रही

भारतNowgam Police Station Blast: नौगाम थाने में कैसे हुआ ब्लास्ट? गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

भारतSrinagar Blast: नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, 9 लोगों की मौत; दिल्ली धमाकों से है कनेक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित