J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam: जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीट, 90 सीट और बहुमत को चाहिए 46 सीट, ऊंट किस करवट बैठता है?

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 8, 2024 09:23 IST2024-10-08T09:19:57+5:302024-10-08T09:23:45+5:30

J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य पार्टियां हैं।

J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live 43 seats in Jammu 47 seats in Kashmir 90 seats majority wants 46 seats article 370 last polls 2014 chunav 10 sal bad | J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam: जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीट, 90 सीट और बहुमत को चाहिए 46 सीट, ऊंट किस करवट बैठता है?

photo-ani

HighlightsJ&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक रुझानों की स्पष्ट तस्वीर सामने आने की संभावना है।J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: केंद्र के 100 मीटर के भीतर पर्याप्त जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: ईवीएम रखने वाले सभी ‘स्ट्रांग रूम’ में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई। चुनावी यात्रा का यह अंतिम चरण है और 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिल जाएगी। आपको बता दें कि जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीट हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में स्थापित 28 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवर के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक रुझानों की स्पष्ट तस्वीर सामने आने की संभावना है।

 

कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य पार्टियां हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. के. पोले ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र के 100 मीटर के भीतर पर्याप्त जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।

सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए ईवीएम रखने वाले सभी ‘स्ट्रांग रूम’ में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पोले ने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चरण की मतगणना की सटीक जानकारी तुरंत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

English summary :
J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live 43 seats in Jammu 47 seats in Kashmir 90 seats majority wants 46 seats article 370 last polls 2014 chunav 10 sal bad


Web Title: J&K Vidhan Sabha Chunav Parinam Live 43 seats in Jammu 47 seats in Kashmir 90 seats majority wants 46 seats article 370 last polls 2014 chunav 10 sal bad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे