J&K: LoC पर बर्फ में दब कर दो पोर्टरों की मौत, बर्फबारी के कारण उड़ानें रद्द, कई संपर्क मार्ग बंद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 7, 2019 10:21 PM2019-11-07T22:21:12+5:302019-11-07T22:21:12+5:30

कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में एलओसी पर एक आर्मी कैंप में हिमस्खलन हुआ। इस दौरान सेना के दो पोर्टर बर्फ की चपेट में आ गए और दब गए। वहां मौजूद अन्य जवानों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। बर्फ अधिक होने के कारण जवान समय पर दोनों पोर्टरों को बाहर नहीं निकाल पाए।

J&K: Two porter buried under snow at LoC, flights canceled due to snowfall, many contact routes closed | J&K: LoC पर बर्फ में दब कर दो पोर्टरों की मौत, बर्फबारी के कारण उड़ानें रद्द, कई संपर्क मार्ग बंद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsएलओसी पर सेना की एक पोस्ट पर बर्फ के नीचे दबने से दो पोर्टरों की मौत हो गई।बर्फबारी के कारण उड़ानें भी रद कर देनी पड़ी हैं। कई संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं।

कश्मीर में बर्फबारी का कहर जारी है। एलओसी पर सेना की एक पोस्ट पर बर्फ के नीचे दबने से दो पोर्टरों की मौत हो गई। बर्फबारी के कारण उड़ानें भी रद कर देनी पड़ी हैं। कई संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं। पूरे जम्मू कश्मीर को भयानक सर्दी ने अपनी चपेट में ले लिया है।

कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में एलओसी पर एक आर्मी कैंप में हिमस्खलन हुआ। इस दौरान सेना के दो पोर्टर बर्फ की चपेट में आ गए और दब गए। वहां मौजूद अन्य जवानों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। बर्फ अधिक होने के कारण जवान समय पर दोनों पोर्टरों को बाहर नहीं निकाल पाए। जब तक दोनों को बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सेना ने मरने वाले दोनों पोर्टरों की फिलहाल पहचान नहीं बताई है। वहीं गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत सभी उच्चपर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व श्रीनगर में बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जम्मू में भी जारी बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिन तक मौसम के तेवर इसी तरह तीखे रहेंगे। श्रीनगर हवाई अड्डा अधिकारी के अनुसार श्रीनगर हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता और बर्फबारी के कारण, अब तक दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। भीड़भाड़ के कारण अन्य उड़ानें देरी से चल रही हैं। भारी हिमपात से मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद है ।

जम्मू कश्मीर में बुधवार को मौसम ने करवट बदली और गुलमर्ग व सोनमर्ग समेत सभी उच्चपर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। भारी हिमपात से जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद हो गया है। इससे लद्दाख से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।

अलबत्ता, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। इस बीच, श्रीनगर में बारिश जारी रही। इसका असर जम्मू में भी नजर आया और दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगह हल्की बूंदाबादी भी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से राज्य में ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आठ नवंबर तक मौसम के मिजाज तीखे रहेंगे। इस दौरान बर्फबारी व बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।कश्मीर में कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। मंगलवार देर रात वादी में अधिकांश इलाकों में तेज हवा व बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार तड़के मौसम के मिजाज और बिगड़ गए और ऊपरी इलाकों में हिमपात शुरू हो गया। गुलमर्ग में एक फुट इंच, अफरवट में डेढ़ फीट, सोनमर्ग में डेढ़ फुट, साधनाटॉप में दो फुट और महागुनसटॉप में भी दो फुट बर्फ रिकॉर्ड की गई। देर शाम तक यह सिलसिला जारी था।

Web Title: J&K: Two porter buried under snow at LoC, flights canceled due to snowfall, many contact routes closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे