J&K: आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों और नागरिकों को बना रहे निशाना, सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर की फायरिंग
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 28, 2018 19:26 IST2018-10-28T19:26:03+5:302018-10-28T19:26:03+5:30
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने मृत उप-निरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर को उनकी आई-10 कार से बाहर आने के लिए कहा, जिसके बाद उनके ऊपर फायरिंग कर दी।

J&K: आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों और नागरिकों को बना रहे निशाना, सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में सेना और सुरक्षाबलों निशाना बनाया है। पुलवामा के चेवा कलां इलाके से सीआईडी में काम करने वाले इम्तियाज मीर का शव बरामद हुआ है। वहीं शोपियां जिले के पोटरवाल गांव में आतंकियों ने सेना की पट्रोलिंग पार्टी पर की फायरिंग की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने मृत उप-निरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर को उनकी आई-10 कार से बाहर आने के लिए कहा, जिसके बाद उनके ऊपर फायरिंग कर दी। मीर वर्तमान में पुलिस विभाग के सीआईडी विंग में तैनात थे।
J&K: The deceased has been identified as Imtiyaz Mir from Pulwama who worked with the CID Department. His body was found in Chewa-Kalan area of Pulwama earlier today. https://t.co/YEdcvZgosb
— ANI (@ANI) October 28, 2018
वहीं, आतंकवादियों ने रविवार को ही शोपियां जिले के पोटरवाल गांव में सेना की पट्रोलिंग पार्टी पर की फायरिंग कर दी, जिसके बाद वह वहां से भाग निकले। फायरिंग के बाद सेना ने सर्ट ऑपरेशन शुरू किया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Jammu & Kashmir: Terrorists open fire at army patrolling party in Shopian district's Poterwal village; More details awaited
— ANI (@ANI) October 28, 2018
इसके अलावा सूबे की राजधानी श्रीनगर के हैदरपोरा में आतंकवादियों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसकी पहचान मुहम्मद अमीन दर के रूप में हुई है। गोलीबारी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
Jammu & Kashmir: Terrorists fired upon a man who has been identified as Muhammad Amin Dar, in Srinagar's Hyderpora, today. Dar has been shifted to a hospital; More details awaited
— ANI (@ANI) October 28, 2018
इधर, जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक घर के मालिक को अगवा कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि यहां कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गये थे और एक विस्फोट में सात असैन्य नागरिकों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में स्थित कुलगाम जिले के लारू गांव के एक निवासी शीराज अहमद भट को शनिवार शाम में अगवा कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने अगवा किये गये घर के मालिक का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है।