जम्मू कश्मीर पुलिस और एनआईए छह दिन के क्षमता विकास कार्यक्रम में भाग लेंगे
By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:38 IST2021-07-12T22:38:28+5:302021-07-12T22:38:28+5:30

जम्मू कश्मीर पुलिस और एनआईए छह दिन के क्षमता विकास कार्यक्रम में भाग लेंगे
श्रीनगर, 12 जुलाई जम्मू कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का छह दिवसीय संयुक्त क्षमता विकास कार्यक्रम यहां सोमवार को शुरू हुआ। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एनआईए और पुलिस के अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि हर दिन सीखने का अनुभव देता है। डीजीपी ने कहा कि अन्वेषण पुलिस कार्य का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है।
इसके साथ ही सिंह ने अधिकारियों से अवसर का लाभ उठाते हुए अपने कौशल का विकास करने का आह्वान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक सप्ताह तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम से पुलिस अधिकारियों को जांच की गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी।
एनआईए के महानिदेशक अमरेश मिश्रा ने कहा कि संयुक्त कार्यक्रम का महत्व इसलिए है क्योंकि दोनों संस्थान अपने अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहले ही अपने पेशेवर काम से राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।