जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल सिन्हा ने की भाजपा के दिवंगत नेता पंडिता के परिवार से मुलाकात की

By भाषा | Updated: June 12, 2021 22:36 IST2021-06-12T22:36:24+5:302021-06-12T22:36:24+5:30

J&K: Lt Governor Sinha meets family of late BJP leader Pandita | जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल सिन्हा ने की भाजपा के दिवंगत नेता पंडिता के परिवार से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल सिन्हा ने की भाजपा के दिवंगत नेता पंडिता के परिवार से मुलाकात की

जम्मू, 12 जून जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता राकेश पंडिता के परिवार से मुलाकात कर उनके लिए 40 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी प्रदान की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पंडिता की दो जून को उनके गृह नगर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

सिन्हा ने शोक संतप्त परिवार को आश्वासन दिया कि हिंसा के इस जघन्य कृत्य में शामिल आतंकवादियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंडिता के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन भाजपा नेता के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Lt Governor Sinha meets family of late BJP leader Pandita

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे